Mumbai News: अजित पवार ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा ले लिया है, करुणा मुंडे ने कहा - खुलासा होगा

अजित पवार ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा ले लिया है, करुणा मुंडे ने कहा - खुलासा होगा
  • मंत्री और राकांपा (अजित) नेता धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दवाब बढ़ा
  • अजित पवार ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा ले लिया है

Mumbai News. बीड के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के बाद राज्य सरकार में मंत्री और राकांपा (अजित) नेता धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दवाब बढ़ा हुआ है। इस बीच मुंडे की पत्नी होने का दावा करने वाली करुणा मुंडे भी उन पर हमलावर हैं। विधानमंडल का सत्र शुरू होने से ठीक पहले करुणा ने दावा किया है कि मैं 5 मार्च से भूख हड़ताल पर जा रही थी, लेकिन सूत्रों ने मुझे जानकारी दी है कि दो दिन पहले ही राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार ने धनंजय मुंडे का इस्तीफा ले लिया है, जिसकी सार्वजनिक घोषणा वह सोमवार को करेंगे। करुणा के दावे से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

करुणा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरपंच देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किया गया है, जो कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उन्होंने कहा कि वाल्मीक के धनंजय मुंडे से संबंध रहे हैं, यह जग जाहिर है। करुणा समेत विपक्षी दल धनंजय के इस्तीफे पर अड़े हुए हैं, लेकिन मुंडे ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। करुणा ने कहा कि सोमवार को 100 प्रतिशत धनंजय मुंडे के इस्तीफे की घोषणा की जाएगी। मैं लगातार उनका इस्तीफा मांग रही हूं, जिसके की मेरे पास सबूत भी हैं। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने का समय मांगा है, लेकिन मुझे अभी तक समय नहीं मिला है।

Created On :   2 March 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story