Mumbai News: एयर इंडिया विमान में मिला बम का धमकी भरा पत्र, नागपाडा टैंक हादसे में दो ठेकेदार गिरफ्तार

एयर इंडिया विमान में मिला बम का धमकी भरा पत्र, नागपाडा टैंक हादसे में दो ठेकेदार गिरफ्तार
  • मुंबई से न्यूयार्क जा रहाविमान लौटा, टॉयलेट में मिला पत्र
  • नागपाडा टैंक हादसा: पुलिस ने दो ठेकेदारों को किया गिरफ्तार

Mumbai News. मुंबई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान में बम होने का धमकी पत्र मिला है। इसके बाद विमान को बीच रास्ते से लौटाकर मुंबई हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई गई और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत विमान की सुरक्षा जांच की गई। जोन-8 के डीसीपी मनीष कलवानिया ने बताया कि एयर इंडिया के क्रू मेंबर द्वारा दी गई शिकायत के बाद सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और इस मामले में आगे की जांच जारी है।इस विमान में 322 यात्री सवार थे। सहार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या(एआई 119) मुंबई एयरपोर्ट से सोमवार तड़के सुबह 2 बजे न्यूयार्क के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने केकरीब 3.30 घंटे के बाद एयर इंडिया के क्रू मेंबर को फ्लॉइट के टॉयलेट में एक पत्र मिला। इस पत्र में फ्लाइट में बम होने की बात लिखी गई थी। धमकी का पत्र मिलने के बाद एयर इंडिया प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को वापस मुंबई एयरपोर्ट पर लाकर लैंडिंग करने का फैसला किया। फ्लाइट सोमवार सुबह 10.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसके बाद मुंबई पुलिस समेत तमाम एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद पूरे फ्लाइट की सुरक्षा जांच की गई, लेकिन उस दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इसके बाद एयर इंडिया ने फ्लाइट को रीशेड्यूल किया और उसे शाम 5 बजे न्यूयार्क के लिए रवाना किया गया।

नागपाडा टैंक हादसा: पुलिस ने दो ठेकेदारों को किया गिरफ्तार

उधर नागपाडा इलाके में निर्माणाधीनबिस्मिल्लाह स्पेस इमारत के पानी की टंकी में सफाई के दौरानहुई चार मजदूरों की मौत के मामले में जेजे मार्ग पुलिस ने दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल दलिम शेख (35) और अनिमेष विश्वास (33) हुई है।आरोपी शेख लेबर कांट्रेक्टर (ठेकेदार) हैजबकि विश्वास बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर है। गिरफ्तार सुपरवाइजरों के खिलाफ पुलिस ने मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। जेजे मार्ग पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कांस्टेबल धनराज झिपरू महाले (52) की ओर से सर जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार एफआईआर दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि नागपाडा के डिमटीमकर रोड पर निर्माणाधीन बिस्मिल्लाह स्पेस इमारत का बेसमेंट काफी समय से बंद था। बिना किसी पूर्व निरीक्षण के रविवार को आरोपियों ने सफाई के लिए मजदूरों को भूमिगत पानी की टंकी में उतरने का निर्देश दिया था। मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे, जिसके कारण उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

Created On :   10 March 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story