- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड:शूटरों को...
Mumbai News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड:शूटरों को विदेश भेजने नेपाल सीमा पर बिश्नोई गैंग का है स्लीपर सेल
- शूटर शिव कुमार गौतम से पूछताछ में हुआ खुलासा
- भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद चोर रास्तों का इस्तेमाल करता है गैंग
- बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं नेपाल के कई लड़के
Mumbai News बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गोली चलाने के आरोपी शिवकुमार गौतम को नेपाल भागने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में उसने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बिश्नोई गैंग अपने शूटरों को भगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद चोर रास्तों का इस्तेमाल करता है। इसके लिए गैंग का एक स्लीपर सेल नेटवर्क बॉर्डर पर सक्रिय है। जो शूटरों को नेपाल बॉर्डर पार कराने से लेकर उनके वहां रहने, उनका फर्जी पहचान पत्र,नकली पासपोर्ट बनवाने और फिर उन्हें नेपाल से विदेश भगाने का काम करता है। गौतम ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके साथ गिरफ्तार किये गए अनुराग कश्यप,ओमी उर्फ ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी,आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह भी बिश्नोई गैंग के स्लीपर सेल के सक्रिय सदस्य हैं। इसके चलते उन्होंने उसके रहने और नेपाल भागने की हर व्यवस्था की थी। उनकी गिरफ्तारी जहां से हुईवहां से नेपाल सिर्फ 50 किमी की दूरी पर है।
सूत्रों के अनुसार,गौतम ने यह भी खुलासा किया है कि नेपाल के कई लड़के भी बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं। बिश्नोई गैंग के स्लीपर सेल का जाल बिहार, यूपी और उत्तराखंड में फैला हुआ है। सूत्रों के अनुसार 25 से 30 हजार रुपए में स्लीपर सेल के लोग नेपाल में किसी को भी सुरक्षित पहुंचा सकते हैं। बिश्नोई गैंग अपने नेटवर्क में ऐसे लड़कों को भर्ती करता है, जो या तो नाबालिग होते हैं या जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं होता।
पुलिस ने गौतम से ही पूछा किसी को भागते देखा क्या: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद आरोपी गौतम बांद्रा के लीलावती अस्पताल तक गया। वहां जब बाबा की मौत की पुष्टि हो गई तो वह फिर फायरिंग वाली जगह लौटा। जहां पुलिस पंचनामा कर रही थी और आरोपियों के बारे में वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही थी। वहां आने पर गौतम को पता चला कि उसके दो साथी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी दरम्यान पुलिसने गौतम से भी पुलिस ने पूछा कि उसने किसी को भागते देखा है क्या। यह खुलासा शिव ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में किया है।
Created On :   14 Nov 2024 8:19 PM IST