- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे...
Mumbai News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे भारत के उलेमा
- अत्याचार न रुका तो करेंगे देशभर में प्रदर्शन
- बांग्लादेशी दूतावास का घेराव
- बांग्लादेश दूतावास का करेंगे घेराव
Mumbai News . बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और वहां मंदिरों के तोड़े जाने को लेकर उलेमाओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इस नाराजगी के साथ ही उलेमाओं ने बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी है कि अगर हिंदुओं पर अत्याचारों को तत्काल रोका न गया, तो वे सड़क पर उतरकर देशभर में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं उलेमा दिल्ली स्थित बांग्लादेशी दूतावास का भी घेराव करेंगे। बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त करने के लिए मुंबई की हांडी वाली मस्जिद में आल इंडिया सुन्नी जमीयत उलेमा, रज़ा अकादमी और जमीयत उलेमा ए अहले सुन्नत ने संयुक्त रूप से उलेमाओं की एक आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें उलेमाओं और मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक की अध्यक्षता रज़ा अकादमी के संस्थापक हाजी मोहम्मद सईद नूरी ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भले ही एक मुस्लिम बहुसंख्यक देश है लेकिन वहां हिंदुओं पर हो रहे हमले किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं है। यह न केवल इस्लामी शिक्षाओं के खिलाफ है, बल्कि मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार को अपने देश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को तुरंत रोकने और उनके मंदिरों की सुरक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए।
बांग्लादेश दूतावास का करेंगे घेराव
मौलाना एजाज कश्मीरी ने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री शेख मुहम्मद यूसुफ को चाहिए कि वह हिंदुओं पर हो रहे हमलों को तुरंत रोकें और जिन संगठनों का इसमें हाथ हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। मौलाना कश्मीरी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के मुसलमान बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ मजबूती से खड़े हैं। यदि हमले नहीं रुकते, तो दिल्ली में बंग्लादेशी दूतावास का घेराव किया जाएगा।
बांग्लादेशी दूतावास को तलब करें
मौलाना अमानुल्लाह रजा ने कहा कि भारत सरकार को बंग्लादेशी दूतावास को तलब करके विरोध दर्ज कराना चाहिए और वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकना चाहिए।
Created On :   7 Dec 2024 9:18 PM IST