- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आ रहे...
Mumbai News: अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आ रहे मुंबई, एनयूसीएफडीसी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 जनवरी को मुंबई दौरे पर रहेंगे
- एनयूसीएफडीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे
New Delhi News : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 जनवरी को मुंबई दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त और विकास निगम (एनयूसीएफडीसी) के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान गतिविधियों के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन, देशभर में 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैंकिंग फ्रेमवर्क का भी शुभारंभ करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के वार्षिक गतिविधियों के कैलेंडर के विमोचन से सहकारी आंदोलन को एक नया आयाम मिलेगा। इस कैलेंडर के माध्यम से देशभर में सहकारी संगठनों की सहभागिता बढ़ाई जाएगी और सहकारिता को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलेगी। सहकारिता वर्ष का आयोजन सहकारिता के महत्व को वैश्विक स्तर पर उजागर करने में मदद करेगा।
अमित शाह 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जो इन समितियों को आवश्यक दक्षताओं से सशक्त बनाकर उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगा। इसके तहत सहकारी समितियों को आधुनिक प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, डिजिटलीकरण, और सुशासन पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Created On :   22 Jan 2025 7:22 PM IST