Mumbai News: विधानसभा के विशेष सत्र में लेट होने पर अजित का एकनाथ शिंदे पर तंज, कहा - हमेशा देरी से आते हैं

विधानसभा के विशेष सत्र में लेट होने पर अजित का एकनाथ शिंदे पर तंज, कहा - हमेशा देरी से आते हैं
  • विधानसभा के विशेष सत्र में समय पर नहीं पहुंचने पर नाराज हुए अजित
  • अजित का एकनाथ शिंदे पर तंज

Mumbai News : राज्य में नई सरकार का भले ही गठन हो गया हो लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार में जो जुगलबंदी पिछली सरकार में देखने को मिलती थी, वैसा इस बार देखने को नहीं मिल रहा है। शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के शुरू होने पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने सहयोगी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधान भवन में समय पर नहीं आने पर नाराज दिखे। दरअसल फडणवीस, शिंदे एवं अजित पवार को एक साथ विधान भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जाना था, लेकिन जब शिंदे समय पर विधान भवन नहीं पहुंचे तो उन्होंने शिंदे पर तंज कसते हुए नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि वह हमेशा देरी से आते हैं। जिस समय यह वाकया घटा उस समय भाजपा के वरिष्ठ विधायक गिरीश महाजन भी मौजूद थे।

एक ही सप्ताह के अंदर यह दूसरा मौका है जब अजित पवार ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा हो। इससे पहले महायुति के तीनों नेताओं फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश किया था और इसके बाद राजभवन में प्रेस कांफ्रेंस की थी तो अजित ने शिंदे पर तंज कसते हुए कहा था कि भले ही शिंदे के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई हो लेकिन मैं तो डीसीएम पद की शपथ लेने जा रहा हूं। जिस पर शिंदे ने पलटवार करते हुए यह कहा था कि आपको (अजित) सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने की आदत हो गई है। वैसे महायुति की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही शिंदे नाराज दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिंदे राज्य की मौजूदा परिस्थितियों के चलते खुश नहीं हैं।

Created On :   7 Dec 2024 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story