- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत के बाद अब दिशा सालियान की...
Mumbai News: सुशांत के बाद अब दिशा सालियान की मौत को बिहार विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी

- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला
- मामला बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया
- रोहित पवार का राज्य की महायुति सरकार पर निशाना
Mumbai News. दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आया तो अब विपक्ष ने इसे बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया है। राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार ने राज्य की महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 5 साल पहले बिहार में चुनाव आया था तो उस समय भी भाजपा ने सुशांत की मौत को लेकर राजनीति की थी। अब इस साल फिर से बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाला है, यही कारण है कि भाजपा ने फिर से सुशांत और दिशा सालियान की मौत पर राजनीति शुरू कर दी है। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने निशाना साधते हुए कहा है कि अब जब सीबीआई भी यह मान चुकी है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। ऐसे में औरंगजेब और सुशांत की घटना के दबने के चलते सत्तारूढ़ दल दिशा सालियान के मामले को तूल दे रहे हैं।
रविवार को 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में रोहित पवार ने कहा कि भाजपा ने अब लोगों की मौत पर भी राजनीति करने का ट्रेंड शुरू कर दिया है। रोहित ने कहा कि ठीक पांच साल पहले जब बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर था तो उसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर भाजपा ने राजनीति की थी। इस चुनाव में गलत तथ्यों को भाजपा के नेताओं ने पेश किया था और सहानुभूति बटोरने की कोशिश की थी। अब फिर से बिहार चुनाव से पहले ये लोग झूठी सहानुभूति के दिशा के केस को मोहरा बना रहे हैं। रोहित ने कहा कि भाजपा के नेता मृतकों के परिवारजनों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं।
शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने कहा कि जब 5 साल पहले सुशांत ने आत्महत्या की थी तो मुंबई पुलिस समेत तमाम लोगों ने चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि सुशांत की मौत एक आत्महत्या है। लेकिन भाजपा को विधानसभा चुनाव में वोट बटोरने थे, इसलिए इस मामले को तूल दिया गया था। अब जैसे पहले सुशांत की मौत पर वोट बटोरे गए थे, अब भाजपा दिशा सालियान के मामले को बिहार विधानसभा चुनाव में भुनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन बिहार की जनता समझ गई है कि भाजपा का काम मौत पर भी राजनीति करना रह गया है। भाजपा सांसद नारायण राणे द्वारा दिशा सालियान के केस में उद्धव ठाकरे द्वारा फोन किए जाने को राऊत ने झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे का नाम न लेने के लिए राणे को कोई फोन नहीं किया था।
Created On :   23 March 2025 10:28 PM IST