Mumbai News: अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के लिए जिम्मेदार 3 पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप याचिका की दायर

अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के लिए जिम्मेदार 3 पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप याचिका की दायर
  • बदलापुर स्कूल में बच्चियों से दुराचार का मामला
  • याचिकाकर्ता को केस वापस लेने के लिए मिल रही धमकी
  • मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों के एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल

Mumbai News : बदलापुर स्कूल में बच्चियों से दुराचार के मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के लिए जिम्मेदार चार पुलिसकर्मियों ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर किया। इस दौरान याचिकाकर्ता अन्ना शिंदे के वकील अमित कटरनवरे ने दावा किया कि याचिकाकर्ता को मामले वापस लेने के लिए धमकी की आ रही है। उन पर तरह-तरह से दबाव डाला जा रहा है। उन्हें वकील बदलने कहा जा रहा है। अदालत ने राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को मामले की जांच कर 6 फरवरी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों अदालत ने मजिस्ट्रेट रिपोर्ट के आधार पर शिंदे का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला केदार गोखले की पीठ के समक्ष आरोपी अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील अमित कटरनवरे ने दलील दी कि याचिकाकर्ता को मामला वापस लेने के लिए धमकी मिल रही है। उस पर अपने वकील को बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है। याचिकाकर्ता को पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की। पीठ ने सीआईडी को मामले की जांच कर 6 फरवरी को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। इस दौरान शिंदे के एनकाउंटर में शामिल रहे पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे, सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश मोर, सिपाही अभिजीत मोर और सिपाही हरीश तावड़े ने हस्तक्षेप याचिका दायर किया। इससे पहले अदालत ने शिंदे की एनकाउंटर पर शामिल पुलिस कर्मियों पर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में कहा गया कि इस्तेमाल किए गए हथियार पर शिंदे के फिंगरप्रिंट नहीं पाए गए और गोली का कोई निशान नहीं मिला। शिंदे के परिजनों की याचिका में दावा किया गया है कि उनके बेटे को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया।

पिछले साल अगस्त में बदलापुर के स्कूल में दो बच्चियों के साथ दुराचार के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद अक्षय शिंदे को पुलिस मुठभेड़ में मारे दिया। 23 सितंबर 2024 को शिंदे को तलोजा जेल से उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए एक अन्य यौन शोषण मामले में पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान वह एनकाउंटर में मारा गया। इस मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपी गई है।

Created On :   3 Feb 2025 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story