Mumbai News: सही कह रहे अजित, आरआर पाटील ने खोली थी सिंचाई घोटाले की फाइल

सही कह रहे अजित, आरआर पाटील ने खोली थी सिंचाई घोटाले की फाइल
  • पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण का दावा
  • दिवंगत व्यक्ति केे बारे में बोलने का अर्थ नहीं: पाटील
  • आरआर पाटील ने खोली थी सिंचाई घोटाले की फाइल

Mumbai News : राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) प्रमुख अजित पवार द्वारा सिंचाई घोटाले के मामले पर दिए बयान पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि अजित पवार ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री दिवंगत आरआर पाटील के बारे में जो कहा है, वह सच है। उन्होंने कहा कि भले ही आरआर पाटील ने अजित के खिलाफ सिंचाई घोटाले की फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हों, लेकिन यह फाइल मेरे पास तक कभी नहीं पहुंची। बता दें कि उस वक्त चव्हाण राज्य के मुख्यमंत्री थे और अजित पवार व आरआर पाटील उनके मंत्रिमंडल में शामिल थे। चव्हाण ने बुधवार को कहा कि मैंने कभी ऐसी किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। उधर, राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अजित पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं है, उसके बारे में बोलने का कोई मतलब नहीं है।

पृथ्वीराज चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें भी पता लगा है कि अजित ने मंगलवार को सांगली में कार्यक्रम में कहा था कि 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले की जांच के लिए राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री आरआर पाटील ने उस फाइल पर हस्ताक्षर किए थे। चव्हाण ने कहा कि मैं बता देना चाहता हूं कि जिस समय का यह मामला बताया जा रहा है, उस समय (साल 2010 से 2014 तक) मैं राज्य का मुख्यमंत्री था। उन्होंने कहा कि आरआर पाटील ने जिस फाइल पर हस्ताक्षर किए थे, वह फाइल मेरे पास कभी नहीं पहुंची और न ही एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा अजित पवार के खिलाफ जांच का कोई आदेश दिया गया था।

उधर, राकांपा (शरद) के जयंत पाटील ने अजित पवार को घेरते हुए कहा कि भले ही अजित पवार यह बयान देकर विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन इस पूरे मामले में अजित ने फडणवीस को मुश्किल में डाल दिया है। पाटील ने कहा कि अजित के अनुसार आरआर पाटील ने जिस फाइल पर हस्ताक्षर किए थे, बाद में वह फाइल तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित को दिखाई। ऐसे में समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार राज्य में क्या चल रहा है।

अजित और फडणवीस की दोस्ती अब जग जाहिर हो गई है। यही कारण है कि वह बार-बार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। वहीं फडणवीस ने इस मामले पर कहा कि अजित ने जो बयान दिया है वह सच है। उन्होंने कहा कि महाआघाड़ी की सरकार के कार्यकाल में ही अजित के खिलाफ जांच करने का फैसला हुआ था। दरअसल, अजित के समर्थकों का कहना है कि तत्कालीन गृहमंत्री आरआर पाटील ने शरद पवार के कहने पर अजित के खिलाफ सिंचाई घोटाले की फाइल खोली थी।

Created On :   31 Oct 2024 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story