Mumbai News: बूथ स्तर पर तालमेल बनाने महायुति ने 288 सीटों पर नियुक्त किए समन्वयक

बूथ स्तर पर तालमेल बनाने महायुति ने 288 सीटों पर नियुक्त किए समन्वयक
  • मंत्री देसाई बोले- सत्तारूढ़ तीन दल बहुमत के आंकड़े
  • सत्तारूढ़ महायुति के तीनों दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर समन्वयकों की नियुक्ति

Mumbai News : प्रदेश में सत्तारूढ़ महायुति के तीनों दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर समन्वयकों की नियुक्ति की है। राज्य के उत्पादन शुल्क मंत्री शंभुराज देसाई ने यह जानकारी दी। बुधवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर महायुति की ओर से संयुक्त पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया। इस मौके पर महायुति के समन्वयक भाजपा विधायक प्रसाद लाड, राकांपा (अजित) के प्रदेश महासचिव विधायक शिवाजीराव गर्जे समेत महायुति के नेता मौजूद थे। देसाई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर तालमेल बनाए रखने के लिए महायुति के तीनों दलों की ओर से हर विधानसभा सीट पर समन्वयकों की नियुक्त की गई है।

अब भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) तीनों दलों के समन्वयकों को विधानसभावार बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी के लिए अलग-अलग बैठक करने के लिए कहा गया है। इसके बाद समन्वयक महायुति के तीनों दलों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक करेंगे। इस बैठक में महायुति के सहयोगी दलों को भी बुलाया जाएगा। देसाई ने कहा कि महायुति के तीनों दलों के नेता विधानसभा की हर सीट पर महायुति के अलग-अलग नेता चुनाव लड़ने के लिए इच्छा व्यक्त कर सकते हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव में कौन से सीट किस दल के हिस्से में जाएगी? यह फैसला महायुति के शीर्ष नेता मिलकर तय करेंगे।


Created On :   9 Oct 2024 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story