- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बारहवीं की परीक्षाओं में 15 लाख 13...
बोर्ड एग्जाम: बारहवीं की परीक्षाओं में 15 लाख 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थी देंगे इम्तिहान
- पिछले साल से 56 हजार विद्यार्थी ज्यादा
- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं
- परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं
डिजिटल डेस्क, मुंबई. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। इस साल परीक्षा के लिए 15 लाख 13 हजार 909 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें 8 लाख 21 हजार 450 छात्र जबकि 6 लाख 92 हजार 424 छात्राएं हैं। विद्यार्थियों के लिए 3320 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजी नगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातूर और कोकण जैसे नौ विभागीय मंडलों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि फीस बकाया होने का हवाला देकर किसी विद्यार्थी को हॉल टिकट देने से इनकार न करें वरना उनके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। गोसावी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे निर्धारित समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं परीक्षा शुरू होने के बाद किसी छात्र को अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
सुबह के सत्र में विद्यार्थियों को साढ़े 10 बजे जबकि शाम के सत्र में ढाई बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इस साल परीक्षा के लिए बोर्ड ने विद्यार्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय देने का भी फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और 271 उड़नदस्ते तैयार रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने से लेकर वितरित करने तक की प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग के निर्देश दिए गए हैं। प्रश्नपत्र ले जाने वाले व्यक्ति को जीपीएस शुरू रखना होगा।
पिछले वर्ष से बढ़े विद्यार्थी
फरवरी मार्च 2023 में 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 14 लाख 57 हजार 293 थी जबकि इस साल 56 हजार 616 ज्यादा यानी कुल 15 लाख 13 हजार 909 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। श्रेणी सुधार, पुनर्परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की भी संख्या बढ़ी है।
किस संकाय के कितने विद्यार्थी
विज्ञान-760046
कला-381982
वाणिज्य-329905
वोकेशनल-37226
आईटीआई-4750
Created On :   20 Feb 2024 9:43 PM IST