सुविधा: अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने मिलेगी छात्रवृत्ति

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने मिलेगी छात्रवृत्ति
  • विदेश में पढ़ने मिलेगी छात्रवृत्ति
  • अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को सुविधा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू की जाएगी। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे प्रति वर्ष 27 विद्यार्थी विदेश में पढ़ने के लिए जा सकेंगे। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 200 विदेश की शिक्षा संस्थान में स्नातकोत्तर, स्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए बिना शर्त दाखिल के लिए पात्र विद्यार्थियों छात्रवृत्ति मिल सकेगी। सरकार ने छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और जीव विज्ञान, लिबरल आर्ट व ह्यूमैनिटीज के पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला मिल सकेगा।


Created On :   3 Oct 2023 3:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story