यौन शोषण मामला: एनएचआरसी के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई, नासिक शेल्टर होम का निदेशक गिरफ्तार

एनएचआरसी के हस्तक्षेप के बाद महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई, नासिक शेल्टर होम का निदेशक गिरफ्तार
  • 16 लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में नाशिक शेल्टर होम का निदेशक गिरफ्तार
  • महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई, नासिक शेल्टर होम का निदेशक गिरफ्तार

डि़जिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी)के हस्तक्षेप के बाद 16 लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में नासिक शेल्टर होम के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने इस बारे में आयोग को सूचित किया है। आयोग ने बताया है कि पीड़ितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी राज्य सरकार ने जानकारी दी है। इसमें से 3-3 लाख रुपये दो किस्तों में देने की मंजूरी दी गई है। शेष 1-1 लाख की रकम ट्रायल पूरा होने के बाद उन्हें दी जाएगी। आयोग ने नासिक के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को पीड़ितों को 3-3 लाख रुपये की स्वीकृत किश्तों के भुगतान में तेजी लाने और मुकदमा पूरा होने के बाद प्रत्येक को 1-1 लाख रुपये की शेष राशि वितरित करने को कहा है।

गौरतलब है कि आयोग ने 29 नवंबर 2022 को घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था और मामले में राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था। आयोग ने महाराष्ट्र के लिए अपने विशेष प्रतिवेदक से भी मामले में एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था। उन्होंने रिपोर्ट में बताया था कि पिछले तीन साल से भी अधिक समय से और 2019 में महामारी काल के दौरान भी नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण चल रहा था और इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज की गई थी।

Created On :   15 May 2024 3:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story