मंथन: महाराष्ट्र कांग्रेस पदाधिकारियों की दिल्ली में बैठक

महाराष्ट्र कांग्रेस पदाधिकारियों की दिल्ली में बैठक
  • लोकसभा चुनाव की तैयारी और सीटों के मुद्दे पर होगा मंथन
  • महाराष्ट्र कांग्रेस पदाधिकारियों की दिल्ली में बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव की रणनीति और सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक होगी। बैठक में प्रमुख रूप से महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे और कांग्रेस कितनी तथा कौन सी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आदि मुद्दों पर मंथन होगा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में सीट बंटवारा करना बड़ी चुनौती है। हालांकि, महाविकास आघाड़ी के तीनों दल कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) के नेताओं में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने को लेकर सहमति तो बनी है, लेकिन सीटों के मुद्दे पर अब तक कोई बात नहीं बनी है। क्योंकि हर पार्टी सीटों की बड़ी हिस्सेदारी चाहती है। ऐसे में सवाल है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से किसके पास कितनी सीटें जाती हैं?

गौरतलब है कि बीते 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाविकास आघाड़ी में समन्वय बनाकर लड़ने के साथ ही सीटों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी। इसके दो दिन बाद फिर राहुल गांधी ने दिल्ली में ही राकांपा प्रमुख शरद पवार के निवासस्थान जाकर उनसे इसी मुद्दे पर चर्चा की थी।


Created On :   28 Dec 2023 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story