- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र कृषि मूल्य आयोग के...
राहत मिलने के आसार: महाराष्ट्र कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पटेल ने की केंद्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल से मुलाकात
- कपास, सोयाबीन और प्याज उत्पादक किसानों को जल्द राहत मिलने के आसार
- पटेल ने की केंद्रीय वाणिज्य मंत्री गोयल से मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से कपास, सोयाबीन और प्याज की कीमतों में उतार-चढाव के कारण मायूस महाराष्ट्र के किसानों को जल्द राहत मिलने के आसार है। महाराष्ट्र कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पाशा पटेल ने शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में प्रदेश के किसानों को शीघ्र राहत पहुचाएंगे।
केंद्रीय मंत्री से करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद पाशा पटेल ने मीडिया से कहा कि 2021-2024 के दौरान कपास, सोयाबीन और प्याज के दामों में हुए उतार-चढाव ने राज्य के किसानों को हताशा, निराशा ने जकड़ लिया है। इन फसलों को लेकर निर्माण हुई स्थितियों को आंकडों के साथ केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। इस पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने फसलों की आयात-निर्यात नीति और आयात शुल्क को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जल्द बैठक करके इस संबंध में तत्काल रुप से ठोस निर्णय लिए जाने की बात कही है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही किसानों को राहत देने वाला नीतिगत फैसला लेगी।
पाशा पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में किसानों से संबंधित प्रश्नों का समाधान करना आवश्यक हो गया है। इसलिए अगले 15 दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी केंद्रीय मंत्री गोयल के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई है।
Created On :   12 July 2024 7:28 PM IST