मराठा आरक्षण: लगता है हमारे अल्टीमेटम के चलते शीतकालीन सत्र को आगे बढ़ाया जा रहा- जरांगे पाटील

लगता है हमारे अल्टीमेटम के चलते शीतकालीन सत्र को आगे बढ़ाया जा रहा- जरांगे पाटील
  • दो-तीन दिन में छगन भुजबल को मना लो, नहीं तो मराठा मनाने में सक्षम
  • राज्य सरकार मराठा आरक्षण को लेकर सकारात्मक- फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी मराठा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल को दी। प्रतिनिधिमंडल ने फडणवीस से पंढरपुर में मुलाकात की जहां पर वह भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर में कार्तिक एकादशी के मौके पर पूजा करने के लिए पहुंचे थे। फडणवीस ने कहा कि मैं मराठा समुदाय को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि राज्य सरकार उनकी मांग को लेकर सकारात्मक है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही जाहिर कर चुके हैं कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलकर रहेगा।

फडणवीस से मिले प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार से पंढरपुर में मराठा भवन के लिए जमीन मुहैया कराने की भी मांग की। इसके अलावा अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास महामंडल के केंद्र भी शुरू कराए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में मराठा भवन और छात्रों के हॉस्टल के निर्माण के लिए जमीन की पहचान कराई जाएगी। जिसका मानसून से पहले निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

मराठा आरक्षण को लेकर राज्य का दौरा कर रहे मनोज जरांगे पाटील ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग करते हुए कहा कि दो-तीन दिन में छगन भुजबल को मना लो, नहीं तो मराठा मनाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमें बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। जरांगे पाटील ने मराठों से अपील करते हुए कहा कि वह भी शांत रहें और आरक्षण का इंतजार करें। अगर आपका कोई होर्डिंग उखाड़ता है तो उसका वीडियो बना कर रख लें। उसके बाद होर्डिंग उखाड़ने वालों को देखा जाएगा। पाटील ने कहा कि 24 दिसंबर तक मराठा आरक्षण का मामला साफ हो जाएगा। मराठा युवाओं द्वारा दिया गया बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सात से 22 दिसंबर तक विधानमंडल का शीतकालीन सत्र है लेकिन अब खबरें आ रही है कि तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। ऐसा लगता है कि हमारे अल्टीमेटम के चलते सत्र की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है।

Created On :   23 Nov 2023 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story