- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्या अब महाराष्ट्र में होने जा रहा...
अटकलों का बाजार गर्म: क्या अब महाराष्ट्र में होने जा रहा है बड़ा खेला! अजित की बैठक से 5 विधायक नदारद
- अजित ने विधायकों संग किया हार पर आत्मचिंतन
- शरद पवार ने नवनिर्वाचित सांसदों से की मुलाकात
- उद्धव के एनडीए में जाने की खबरें निराधार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के बाद अब अजित पवार पार्टी को बचाने में जुटे हैं, साथ ही उनका गुट आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है, लेकिन आज जब अजित पवार गुट के विधायकों की बैठक हुई, तो जो खबर सामने आई, उससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। बैठक में 5 विधायक मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि विधायक नरहरि जिरवाल, सुनील टिंगरे, राजेंद्र शिंगणे, अन्ना बनसोडे और धर्मराव बाबा अत्राम बैठक से अनुपस्थित रहे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जल्द से जल्द कैबिनेट का विस्तार करने को लेकर चर्चा हुई। खबर यह भी है कि इस दौरान बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली विफलता पर भी मंथन हुआ।
जहां शरद पवार होते हैं, वहां स्ट्राइक रेट अपने आप बढ़ जाता है: जयंत पाटील
राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी। इसके साथ ही पवार ने सभी सांसदों का मार्गदर्शन भी किया। बैठक के बाद राकांपा (शरद) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि जहां शरद पवार होते हैं, वहां स्ट्राइक रेट अपने आप बढ़ जाता है। पाटील ने कहा कि राज्य की जनता ने महाआघाडी को जनमत दिया है और यह शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी के परिश्रम के चलते हुआ है। वहीं दूसरी ओर राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार ने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चिंतन किया गया।
पाटील ने कहा कि सत्ता पक्ष में आघाडी के दलों को चुनाव हराने के लिए जांच एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल किया। यहां तक कि हमारे विरोधी दल को तुतारी का चुनाव चिन्ह दे दिया गया। जिससे हमें हर सीट पर हजारों की संख्या में वोटों का नुकसान हुआ। इसको लेकर अब हमने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। पाटील ने कहा कि सातारा की सीट पर उन्हें तुतारी की वजह से ही हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब हमारे सांसद दिल्ली में जाकर संसद में महाराष्ट्र के मुद्दों को उठाएंगे।
उद्धव के एनडीए में जाने की खबरें निराधार
पाटील ने कहा कि पिछले दो दिनों से खबरें सामने आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं, यह पूरी तरह से निराधार हैं। ठाकरे महाविकास आघाडी के साथ मिलकर महाराष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। क्या विधान परिषद का चुनाव शरद गुट लड़ेगा, इस पर पाटील ने कहा कि हम अपने दोनों साथी दलों के साथ मिलकर इस पर कोई फैसला लेंगे। पाटील ने कहा कि मुंबई में 9 जून को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही 10 जून को अहमदनगर में शरद गुट का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें देश भर के पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
अजित ने किया आत्मचिंतन
गुरुवार को अजित गुट के विधायकों की मुंबई में बैठक हुई, जिसमें पांच विधायक अनुपस्थित थे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द से जल्द हो इसको लेकर चर्चा हुई। वहीं लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर भी बैठक में आत्मचिंतन किया गया।
Created On :   6 Jun 2024 3:31 PM GMT