संभाजी नगर: गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी से पूछताछ में खुलासा, निशाने पर थे हिंदू नेता

गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी से पूछताछ में खुलासा, निशाने पर थे हिंदू नेता
  • भाजपा कार्यालय और हिंदू नेता थे आतंकियों के निशाने पर
  • आतंकी संगठन देनेवाला था हथियार और गोला बारूद
  • नेताओं पर नजर रखने का दिया था टार्गेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई. संभाजी नगर से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध जोएब ने एनआईए को बड़ी जानकारी दी है। जिसमें बताया कि आईएसआईएस कि महाराष्ट्र में भाजपा कार्यालयों में आतंकी कार्रवाई और हिंदू राजनीतिक नेताओं की हत्या की योजना थी। जिसके लिए आईएसआईएस-अल-हिंदी मॉड्यूल स्लीपर सेल ने सिम कार्ड उपलब्ध कराया था। इन गतिविधियों के लिए आतंकी संगठन हथियार भी मुहैया कराने वाला था।

जोएब ने आगे खुलासा किया कि इस कार्य के लिए उसके आईएसआईएस हैंडलर अबू अहमद ने उसके साथ अनस-अल-हिंदी और आनन-अल-हिंदी नामक संपर्कों के टेलीग्राम आईडी लिंक साझा किए थे। उसे आईएसआईएस स्लीपर सेल से संपर्क करने और पिस्तौल की मांग करने के लिए एक कोड दिया था। गोला-बारूद और सिम कार्ड का कोड था कि "समान चाहिए’। जोएब ने निर्देशों का पालन किया और दोनों टेलीग्राम आईडी से संपर्क किया, बस "समान चाहिए’ लिखा, जिस पर उसे उत्तर मिला जिसमें आश्वासन दिया गया कि खेप जल्द ही दी जाएगी।

नेताओं की गतिविधियों पर नजर

पूछताछ में जोएब ने यह भी बताया कि उसे भाजपा कार्यालयों और नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था। लेकिन हैंडलर ने उसे विशिष्ट नाम नहीं बताए थे। एजेंसी वर्तमान में पिछले एक साल में संभाजी नगर के बाहर जोएब की यात्रा का डाटा निकालने में जुटी हुई है। फिलहाल एनआईए अल हिंदी मॉड्यूल स्लीपर सेल के उन सदस्यों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है, जिन्हें हथियार और गोला-बारूद की व्यवस्था करने का काम सौंपा गया था।

परिवार के साथ ली थी बायथ

एनआईए जांच के दौरान, जोएब खान ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वह 2021 से आईएसआईएस हैंडलर अबू अहमद के साथ सीधे संपर्क में था। उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आईएसआईएस खलीफा अबू-हफ्स अल कुरैशी के सामने वीडियो कॉल के माध्यम से बायथ (निष्ठा की शपथ) ली थी। बायथ के बाद हैंडलर अबू अहमद के निर्देश पर हिज्र के लिए अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सीरिया में जाने की इच्छा थी, लेकिन जोएब की पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया।

Created On :   22 Feb 2024 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story