तफ्तीश: सलमान खान पर हमला करने की साजिश में बिश्नोई की ‘टीम बी’ गिरफ्तार

सलमान खान पर हमला करने की साजिश में बिश्नोई की ‘टीम बी’ गिरफ्तार
  • पनवेल फार्म हाउस में थी अटैक की योजना
  • पनवेल पुलिस स्टेशन में मामला था दर्ज, चार शूटर गिरफ्तार
  • पाकिस्तान से हथियार मंगाने के लिए थे संपर्क में

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान खान पर हमले के लिए गैंगस्टर लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई ने दो टीमें लगाई थीं। इसमें ‘टीम ए’ ने 14 अप्रैल को बांद्रा के घर के बाहर फायरिंग की थी। जबकि ‘टीम बी’ अभिनेता के पनवेल फार्म हाउस की रेकी करके वहां हमला करने की योजना में थी। इस टीम के चार शूटरों को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पाकिस्तान के हथियार सप्लायर से भी संपर्क में थे।

पनवेल पुलिस ने 24 अप्रैल को 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें नामजद चार शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनवेल पुलिस के वरिष्ठ पुलिसनिरीक्षक नितिन ठाकरे को गुप्तचरों के माध्यम से बीते साल 26 नवंबर को ही जानकारी मिल गई थी।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीशान झकरुल हसन उर्फ जावेद खान, वस्पी मेहमूद खान उर्फ वसीम चिकना,गौरव विनाश भाटिया उर्फ नहाई संदीप और धनंजय उर्फ अजय कश्यप पता चला है। चारों शूटरों को कोर्ट नेन्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से जीशान झकरुल यूपी के बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील का और धनंजय कुशीनगर के थाना गोसावी का रहने वाला है।

पंजाबी गायकपर हुए हमले की तरह थी योजना पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शूटर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तर्ज पर ही सलमान पर हमला करने की योजना में थे। पनवेल पुलिस को अप्रैल महीने से इनकी तलाश थी। पनवेल पुलिस ने 24 अप्रैल को 18 लोग के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बराड़, अजय कश्यप उर्फ धनंजय तपेसिंह, रॉकी शूटर, सतीश कुमार, सूखा शूटर, संदीप बिश्नोई उर्फ गौरव भाटिया, रोहित गोदारा, वसीम चीना, डोगर (पाकिस्तानी हथियार सप्लायर)समेत अन्य को आरोपी बनाया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में पता चला किउनकी पाकिस्तानी हथियार आपूर्तिकर्ताओं से एके-47, एम-16 और एके-92 जैसे स्वचालित हथियार मंगाए जाने की योजना थी।

Created On :   1 Jun 2024 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story