- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डोंबिवली एमआईडीसी कीकेमिकल कंपनी...
हादसे में मौत: डोंबिवली एमआईडीसी कीकेमिकल कंपनी में अग्नि तांडव, बॉइलर में विस्फोट- लगी आग
- तीन किलोमीटर तक थर्राया शहर
- 8 लोगों की मौत, 48 घायल
- बॉइलर में विस्फोट के बाद लगी आग
डिजिटल डेस्क, ठाणे. डोंबिवली एमआईडीसी के फेज-दो में स्थितअंबर केमिकल कंपनी में गुरुवार दोपहर विस्फोटके बाद आग लग गई। एमआईडीसी परिसर के इस अग्नितांडव का असर तीन किलोमीटर तक लोगों महसूस किया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक इस घटना में8लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी और 60लोग घायलथे। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। आग इतनी भीषण थी कि केडीएमसी, ठाणे, नवी मुंबईसहित आसपास के दमकलविभागको आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया था। इसके अलावाठाणे मनपा की टीडीआरएफ कीएक टीम भी राहत व बचाव कार्य के लिए तैनात की गईथी।
अंबर केमिकल कंपनी की आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इलाके में आसपास की इमारतों और सड़क से गुजर रही कारों की खिड़कियां टूट गईं।इसके अलावा आग ने आसपास की कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आग से पूरा इलाका राख से भर गया। विस्फोट के साथ लोहे के बड़े कण भी हवा में उड़ रहे थे। जो आसपास छिटककर लोगों की खिड़कियोंसे टकराए। जिससे एमआईडीसी के आवासीय क्षेत्र के निवासियों में डर पैदा हो गया है और बच्चे डरकर रोने लगे। यह कंपनी डोंबिवली एमआईडीसी के सागाव इलाके में स्थित है।जिस जगह विस्फोट हुए वहां पर सात फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
अंबर केमिकल कंपनी के पास स्थित एक अन्य कंपनी कर्मचारी ने बताया कि, वह कंपनी हमारे पास थी। धमाका इतना तेजथा कि हम सब बाहर निकल आए। हवा में आग के गोले ही गोलेदिखाई दे रहे थे। इस घटना में मेराभी हाथ जल गया। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि जोरदार धमाके कोदो से तीन किलोमीटर तक महसूस किया गया। कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। कई औद्योगिक संस्थानों के शटर टूट गए।
दोषियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई: उदय सामंत
प्रदेश सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि अग्निशमन दल के अधिकारियों द्वारा आग बुझाने का कार्य शुरू है। यदि इसमें नियमों का उल्लंघनपाया गया तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां से केमिकल कंपनियों को अंबरनाथ स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि आचार संहिता लगे होने के कारण कंपनियों को अब तक स्थानांतरित नहीं किया गया। लेकिन चार जून के बाद तत्काल कार्रवाई कर कंपनियों को स्थानांतरित किया जाएगा।
केमिकल जोन बदलने का करेंगे प्रयास: डॉ. श्रीकांत शिंदे
कल्याण लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि इस परिसर में बार-बार ऐसी घटनाएंहो रही हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने केमिकल बनाने वाली कंपनियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की थी। इस घटना के बादउन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उद्योग मंत्री उदय सामंत से इस विषय में बात की है।यहांके केमिकल जोन में बदलाव कर अगले 6 महीनों में इन कंपनियों को शहर के बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
विपक्ष का सरकार पर हमला
राकांपा (शरद) के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सरकार और एमआईडीसी पर हमला बोला। आव्हाड ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘क्या एमआईडीसी ने इस संबंध में फायर ऑडिट किया था? दो साल पहले भी एक विस्फोट हुआ था। इसके बाद उचित कदम एमआईडीसी ने क्यों नहीं उठाया और उपाय योजना क्यों नहीं की। आव्हाड ने श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
Created On :   23 May 2024 9:21 PM IST