- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गूगल क्लाउड की मदद से जनरेटिव एआई...
गूगल क्लाउड की मदद से जनरेटिव एआई के लिए हुई चेयर प्रोफेसरशिप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, मुंबई. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जनरेटिव एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के क्षेत्र में बेहतर रिसर्च के लिए गूगल क्लाउड इंडिया के सहयोग से चेयर प्रोफेसरशिप की स्थापना की घोषणा की है। इसके तहत गूगल चेयर प्रोफेसरशिप के लिए नियमिति खर्च देगी। चेयर का नाम गूगल क्लाउड चेयर रखा गया है।चेयर की पदवी बेहद प्रतिभाशाली प्रोफेसर को दी जाती है और यह शैक्षणिक क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।
यह पद उन प्रोफेसरों को दिया जाता है जिन्होंने अनुसंधान व शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया हैं। जिसे यह पद सौंपा जाएगा वह आईआईटी बांबे में एआई से जुड़े अनुसंधान और दूसरे संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने पर जोर देगा। आईआईटी बांबे के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी ने कहा कि इस निधि के लिए हम गूगल इंडिया क्लाउड के आभारी हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, अनुसंधानकर्ताओं और प्रोफेसरों को आईआईटी बांबे की ओर आकर्षित करने के लिए इस तरह के कदम बेहद कारगर होंगे और इससे भविष्य में तकनीक की अगुआई करने और नई खोज करने वाले जानकार तैयार होंगे। चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह सिर्फ एक शुरुआत है और आने वाले समय में दोनों संस्थान बड़े पैमाने पर आपसी सहयोग बढ़ाएंगे। वहीं गूगल क्लाउड के उपाध्यक्ष इंजीनियरिंग और इंडिया डेवलपमेंट सेंटर के प्रमुख अनिल भंसाली ने कहा कि आईआईटी बांबे के साथ चेयर की स्थापना के बाद हम उत्साहित हैं। हमारी कोशिश है कि हम जनरेटिव एआई के क्षेत्र में अकादमिक और तकनीकी नेतृत्व प्रदान करें। हमारी यह भी कोशिश है कि सरकार और उद्योगों द्वारा समर्थित अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रमों में विशेषज्ञ के तौर पर मार्गदर्शन करें। जिससे भविष्य के प्रतिभाशाली और संसाधनयुक्त अन्वेशकों को तैयार किया जा सके। गूगल और आईआईटी बांबे लगातार चेयर प्रोफेसरशिप के प्रभाव का भी आंकलन करेंगे।
Created On :   6 Sept 2023 9:29 PM IST