उपकरण खरीद प्रक्रिया शुरू: एचबीटी आपला दवाखाना में जल्द शुरू होगी ईएनटी ओपीडी

एचबीटी आपला दवाखाना में जल्द शुरू होगी ईएनटी ओपीडी
  • उपकरणों की खरीद प्रक्रिया शुरू
  • 50 दवाखानों में मिलेगी यह सुविधा
  • मुंबई में खुल चुके हैं डेढ़ सौ से ज्यादा आपला दवाखाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई, ओमप्रकाश तिवारी। हिंदू हृदय सम्राट (एचबीटी) बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना के तहत मुंबई में कान-नाक-गला (ईएनटी) की ओपीडी जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपकरण खरीद प्रस्ताव को मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंजूरी दे दी है। पिछले साल (2022-23) मुंबई मनपा ने कान, नाक, गला, आंख और दांत आदि की जांच और उपचार सुविधा घर के नजदीक मुहैया कराने के लिए एचबीटी आपला दवाखाना योजना शुरू की थी। महानगर में इस तरह के डेढ़ सौ से अधिक दवाखाने खुल चुके हैं। आम लोग इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। मनपा के 50 एचबीटी अस्पतालों के लिए जरूरत उपकरणों की खरीद प्रक्रिया शुरू है।

15 उपकरणों की जरूरत

मनपा अधिकारी ने बताया कि ईएनटी मरीजों की जांच और उपचार के लिए कुल 15 उपकरणों की आवश्यकता होती है। इनमें चार्जेबल बैटरी के साथ एलईडी हेडलाइट, बुल्स लैंप विथ हेड मिरर, ईएनटी एग्जामिनेशन माइक्रोस्कोप, जीरो डिग्री नेसल माइक्रोस्कोप, 70 डिग्री लॉरिंजियल माइक्रोस्कोप, नाइट सोर्स विथ केबल फायबर ऑप्टिकल, एंडोस्कोप कैमरा विथ मॉनीटर टीवी,पॉकेट ऑटोस्कोप, ईयर स्पेक्युलम आदि उपकरण शामिल हैं।

मनपा ने बनाए सख्त नियम

मुंबई मनपा ने ईएनटी ओपीडी को आवश्यक उपकरणों की समय पर डिलीवरी और इसकी कमीशनिंग सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम बनाए हैं। मशीन की आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग न होने की स्थिति में आपूर्तिकर्ता से प्रति सप्ताह 4 प्रतिशत और तय समय पर मशीन की आपूर्ति नहीं होने पर कुल लागत का 10 प्रतिशत जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया गया है।

1.11 करोड़ से ज्यादा खर्च

मनपा द्वारा मंजूर किए गए टेंडर में यह शर्त लगाई गई है कि आदेश के 45 दिनों के भीतर बिना परिवहन लागत लिए उपकरणों की आपूर्ति करनी होगी और अगले 15 दिनों के भीतर उसे लगा कर चालू करना होगा। इन उपकरणों की खरीद पर मनपा कुल 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार रुपए खर्च करेगी।

Created On :   8 Nov 2023 3:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story