कैबिनेट की बैठक के फैसले - तीन लाख किसानों को मिलेगी 300 करोड़ रुपए की सब्सिडी

कैबिनेट की बैठक के फैसले - तीन लाख किसानों को मिलेगी 300 करोड़ रुपए की सब्सिडी
राज्य सरकार इकट्ठा करेगी मिट्टी और चावल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मेट्रो कारशेड के लिए ठाणे के मोघरपाड़ा में 174.01 हेक्टेयर क्षेत्र को मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को स्थानांतरित करने से संबंधित फैसले लेने के लिए एक उच्च अधिकार समिति गठित करने का फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई मेट्रो-4, मेट्रो4(अ), मेट्रो-10 और मेट्रो-11 के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए गए हैं। शिंदे ने कहा कि मोघरपाड़ा के 167 किरायेदार किसानों और 31 अतिक्रमण ग्रामीणों के लिए उचित मुआवजा योजना एमएमआरडीए अपने स्तर पर तैयार करेगी। मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मुंबई मेट्रो-3 के लिए एक हजार करोड रुपए के ब्रिज लोन (अल्पकालिक लोन) के लिए सरकारी गारंटी प्रदान करने की भी मंजूरी दी गई है। इसके लिए सरकार ने ब्रिज लोन लेने पर सरकारी गारंटी प्रदान करने के लिए एक उच्चाधिकार समिति भी गठित की है।

राज्य सरकार इकट्ठा करेगी मिट्टी और चावल

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मेरी माटी, मेरा देश के तहत 1 सितंबर से राज्य में अमृत कलश यात्रा शुरू हो गई है। जो चार चरणों में निकाली जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रयास करने को कहा है। इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 1 से 30 सितंबर तक हर घर, वार्ड और गांव से कलश में मिट्टी या चावल इकट्ठा करना है। एक से 13 अक्टूबर के बीच तहसील स्तर और पालिका स्तर पर इस तरह के कलश एकत्र किए जाएंगे। इन कलशों को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी, सामाजिक संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट के विद्यार्थियों को दी गई है। इन सभी कलश को 22 से 27 अक्टूबर के बीच मुंबई लाया जाएगा और मुंबई में एक बड़ा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 28 से 30 अक्टूबर तक इन कलशों को दिल्ली भेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कलशों की मिट्टी और चावल दिल्ली में शहीद स्मारक के पास देश के वीरों की याद में बनाई गई अमृत वाटिका में लगाएंगे।

तीन लाख किसानों को मिलेगी 300 करोड़ रुपए की सब्सिडी

राज्य सरकार ने प्याज किसानों को राहत देने के लिए 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 की अवधि के दौरान बेचे गए प्याज पर 350 रुपए प्रति कुंतल और अधिकतम 200 कुंतल प्रति किसान अनुदान देने का निर्णय लिया है। इस अनुदान वितरण की पहली किस्त कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अलावा विपणन मंत्री अब्दुल सत्तार ने वितरित की। पहले चरण में 3 लाख प्याज किसानों को 300 करोड रुपए की धनराशि ऑनलाइन वितरित की जाएगी। जबकि बाकी की किस्तों का अनुदान का वितरण दूसरे चरण में प्रारंभ होगा। यह अनुदान नागपुर, रायगड, सांगली, सातारा, ठाणे, अमरावती, बुलढाणा, चंद्रपुर, वर्धा, यवतमाल, अकोला, जालना एवं वाशिम जिलों के पात्र किसानों के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।

Created On :   6 Sept 2023 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story