Ahmedabad News: बुलेट ट्रेन परियोजना का 360 किलोमीटर तक काम पूरा, उद्धव कार्यकाल में हुए विलंब की भरपाई का प्रयास

बुलेट ट्रेन परियोजना का 360 किलोमीटर तक काम पूरा, उद्धव कार्यकाल में हुए विलंब की भरपाई का प्रयास
  • हो रहा स्वदेशी गर्डर का इस्तेमाल
  • 3 साल में निर्यात होंगे दाहोद में बने रेल इंजन

Ahmedabad News. अजीत कुमार. मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना का काम द्रुत गति से आगे बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के हिस्से वाले खंड में भी तेजी से काम हो रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में अनुमति के मुद्दों के कारण हुए विलंब की भरपाई के लिए परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। रेल मंत्री ने शनिवार को आणंद-नाडियाड स्टेशन में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन का लगभग 360 किमी का काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेजी से हो रहा है।अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन गलियारे की कुल लंबाई 508 किलोमीटर है। हालांकि उन्होंने इस परियोजना के पूरा होने की समय सीमा नहीं बताई। वैष्णव ने परियोजना में विलंब का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्रित्व काल में अनुमति न मिलने की वजह से इस परियोजना में जो ढाई वर्ष की देरी हुई है, उस काम को पूरा करने का प्रयास हो रहा है। अब बुलेट ट्रेन का महाराष्ट्र खंड अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, जिसमें लगभग 2 किलोमीटर की समुद्र के नीचे सुरंग तैयार है।

हो रहा स्वदेशी गर्डर का इस्तेमाल

रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन परियोजना में आणंद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को पार करने के लिए देश में पहली बार बनाए गए 200 मीटर के गर्डर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह गर्डर भारत में ही बनाया गया है। हापुड़ के सालासर संयंत्र में स्टील गर्डर घटकों का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया है।

3 साल में निर्यात होंगे दाहोद में बने रेल इंजन

रेलमंत्री ने दाहोद स्थित लोको पायलट इंजन कारखाने का भी दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दाहोद कारखाने से जल्द ही इंजनों का उत्पादन शुरु हो जाएगा। इस कारखाने की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। दाहोद लोकोमोटिव फैक्ट्री परियोजना 20,000 करोड़ रुपए की है। मंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में दाहोद में बने रेल इंजन निर्यात किए जाएंगे।

Created On :   1 March 2025 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story