पुलिस की जमीन बेचने का मामला: बोरवणकर का आरोप - मीडिया अजित पवार के मुद्दे को बेवजह दे रहा तूल

बोरवणकर का आरोप - मीडिया अजित पवार के मुद्दे को बेवजह दे रहा तूल
  • पवार के मुद्दे को बेवजह दे रहा तूल
  • बोरवणकर का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आईपीएस अधिकारी मीरा बोरवणकर ने कहा कि उनकी किताब ‘मैडम कमिश्नर’ में 38 चैप्टर है, लेकिन पता नहीं क्यों मीडिया महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर किए खुलासे को ही तवज्जो दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन का किताब में जिक्र किया है, वह पुलिस के पास सुरक्षित है, लेकिन मीडिया केवल इसी मुद्दे को सेंसेशनल बना रही है।

बोरवणकर ने सोमवार को यहां प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि किताब में भ्रष्टाचार, मानव तस्करी, न्याय प्रक्रिया में देरी के अलावा कई मुद्दों को उठाया गया है। यह किताब केवल अजित पवार पर नहीं है, लेकिन तूल इसी मुद्दे को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किताब में अजित पवार के नाम का जिक्र भी नहीं है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि किसी ने यह किताब पूरी पढ़ी हो।

आईपीएस अधिकारी ने कहा कि पुणे की पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद एक दिन विभागीय आयुक्त ने मुझे बुलाया था। कहा कि पुणे के पालकमंत्री आपसे बात करना चाहते है। उन्होंने बताया था कि मामला येरवदा पुलिस थाने की जमीन से जुड़ा है। मै संभागीय आयुक्त कार्यालय में पालकमंत्री से मिली। उन्होंने कहा कि इस जमीन की नीलामी हो चुकी है। इसे बिल्डर को हस्तांतरित कर दिया जाए। मैंने इसका विरोध किया और उनसे अनुरोध किया कि इसे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के निवासस्थान के लिए रहने दिया जाए। पुणे में कार्यरत रहने के दौरान यह वाकया घटित हुआ, इसलिए इसका किताब में उल्लेख किया है और कोई वजह नहीं है। इस मामले में अजित पवार गुट द्वारा मानहानि का केस करने की बात पर बोरवणकर ने कहा कि इसके लिए वे स्वतंत्र है।

राज्य में बिल्डर, पॉलिटिशियन, पुलिस और ब्यूरोक्रेट्स का नेक्सस

इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन और अपराध से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में बिल्डर, राजनीतिक लोग, पुलिस और ब्यूरोक्रेट्स का नेक्सेस है। इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जहां-जहां भी बिल्डर को सरकारी जमीन दी गई है, उसकी गहन जांच करनी चाहिए। क्या येरवदा पुलिस थाने की जमीन की भी आप जांच करने की मांग करेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी मुझे जरूरत महसूस नहीं होती है, क्योंकि यह जमीन पुलिस के पास अभी सुरक्षित है।

Created On :   16 Oct 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story