महाराष्ट्र: भाजपा सांसदों की मुलाकात में पीएम बोले - अधिक लोगों तक पहुंचें और बूथ मजबूत करें

भाजपा सांसदों की मुलाकात में पीएम बोले - अधिक लोगों तक पहुंचें और बूथ मजबूत करें
  • कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित
  • अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और मतदाताओं को राज्य के लिए बजट आवंटन के बारे में बताने को कहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा ने अब यहां कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। चुनाव की तैयारियों के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के भाजपा सांसदों से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों से बूथों को मजबूत करने, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और मतदाताओं को राज्य के लिए बजट आवंटन के बारे में बताने को कहा।

संसद भवन में करीब आधे घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से प्रदेश के विभिन्न मुद्दों और राजनीतिक विषय पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार इस दौरान उन्होंने सांसदों से लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में जमीनी स्तर फीडबैक जानने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने को कहा। इसके लिए बूथों को अधिक मजबूत करने, जितना संभव हो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और कुछ सांसदों द्वारा मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब होने के मुद्दे को उठाने पर प्रधानमंत्री ने उनसे इस मुद्दे पर भी गौर करने को कहा है। गौरतलब है कि बुधवार को ही महाराष्ट्र भाजपा इकाई के प्रमुख नेताओं ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात कर मतदाता सूची से गायब हुए नामों को शामिल करने और इसमें सुधार की मांग की है।

राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल बोंडे भी बैठक में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष दो मुद्दे रखे, जिसमें विदर्भ के संतरा उत्पादक किसानों का मुद्दे पर उनसे उनसे बांग्लादेश द्वारा बढ़ाए गए संतरे के आयात शुल्क को कम करने को लेकर कदम उठाना और देश के पहले कृषि मंत्री रहे डॉ पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न देने पर विचार करने का उनसे अनुरोध किया। प्रधानमंत्री से मिलने वालों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और मुरलीधर मोहोल भी शामिल थे।

Created On :   25 July 2024 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story