Mumbai News: बार्टी की तरह महाज्योति के भी पीएचडी कर रहे सभी विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

बार्टी की तरह महाज्योति के भी पीएचडी कर रहे सभी विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
  • जारी हुआ आदेश
  • सभी विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
  • पीएचडी शोधार्थियों को पंजीकरण से अब तक 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी

Mumbai News : महात्मा ज्योतिबा फुले शोध व प्रशिक्षण संस्था (महाज्योति), नागपुर के भी सभी पीएचडी शोधार्थियों को पंजीकरण से अब तक 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी। ठीक चुनावों से पहले राज्य सरकार ने विद्यार्थियों की वह मांग मान ली है, जिसके लिए वे लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। इससे पहले डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शोध व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) के भी सभी शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देने की मांग सरकार ने स्वीकार कर ली थी। अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक साल 2021, 2022 के पात्र 1884 शोधार्थियों के साथ सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के 25 जुलाई को जारी आदेश के तहत 1453 विद्यार्थियों में से जिन 870 पीएचडी विद्यार्थियों पात्र करार दिया गया था उन सभी को रजिस्ट्रेशन से अब तक 100 फीसदी छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इसके लिए आने वाला खर्च महाज्योति को अपने लिए जारी निधि से देना होगा। दरअसल महाज्योति, बार्टी के साथ आदिवासी शोध व प्रशिक्षण संस्था (टार्टी), छत्रपति शाहूजी महाराज शोध व प्रशिक्षण संस्था (सारथी), महाराष्ट्र शोध व प्रशिक्षण प्रबोधिनी (अमृत) जैसी संस्थाओं के लिए जी जाने वाली छात्रवृत्ति, निर्वाह भत्ते आदि में समानता लाने का फैसला किया गया था क्योंकि एक संस्था द्वारा ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के फैसले के बाद दूसरे संस्थाओं से जुड़े विद्यार्थियों में नाराजगी हो रही थी। इसीलिए अब इन संस्थाओं के जरिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति का नियम समान बनाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट से पहले सभी शोधार्थियों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया गया है।



Created On :   10 Oct 2024 3:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story