पहल: आठवले ने कहा - बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी आरपीआई (ए)

आठवले ने कहा - बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी आरपीआई (ए)
  • आरपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले केन्द्रीय मंत्री
  • बाबासाहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्शों व विचारों को आगे बढ़ाने में लगातार जुटी है।

आठवले ने कहा कि जन-जन से सरोकार रखने वाली आरपीआई को चुनाव आयोग से नगालैंड और मणिपुर में राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। उन्होंने कहा कि वंचित समाज के उत्थान के लिए पार्टी का प्रतिबद्धता व समर्पण से आरपीआई (ए) दो और राज्यों के विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी और जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाब होगी।

केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कहा कि सभी पदाधिकारियों को अपने राज्य, जिला व ब्लॉक में आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आंदोलन चलाकर उन समस्याओं के निराकरण का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए।

Created On :   2 July 2024 3:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story