- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खराब तबीयत के चलते सुनवाई नहीं कर...
अयोग्यता सुनवाई मामला: खराब तबीयत के चलते सुनवाई नहीं कर सके विधानसभा अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राकांपा विधायकों की अयोग्यता के मामले में गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सुनवाई करने वाले थे लेकिन एन मौके पर उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसकी वजह से उन्होंने सुनवाई को आगे के लिए टाल दिया है। विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के सूत्रों के अनुसार नार्वेकर ने राकांपा के दोनों ही गुटों को कार्रवाई में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था लेकिन नार्वेकर की अचानक खराब हुई तबीयत के चलते सुनवाई को स्थगित कर दिया। खबर है कि नार्वेकर ने तेज बुखार के चलते सुनवाई को टाल दिया। दैनिक भास्कर से बातचीत में राहुल नार्वेकर ने कहा कि गुरूवार को एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उन्हें सुनवाई टालनी पड़ी। हालांकि आगे सुनवाई कब होगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राकांपा विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई करने का फैसला पिछले सप्ताह किया था जिसके चलते दोनों ही गुटों को सुनवाई में हाजिर रहने के लिए नोटिस जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस मामले में नार्वेकर को 31 जनवरी तक फैसला सुनाना है। पिछले साल राकांपा में हुई बगावत के बाद शरद पवार गुट ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अजित गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी। हालांकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया था जिसके बाद अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष को 31 जनवरी तक विधायकों की अयोग्यता के मामले में फैसला लेने को कहा था। गौरतलब है कि शिंदे गुट के विधायकों की सुनवाई पूरी हो चुकी है, अब इस मामले में फैसले का इंतजार किया जा रहा है। शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के मामले में विधानसभा अध्यक्ष को 10 जनवरी तक फैसला सुनाना है।
Created On :   4 Jan 2024 10:05 PM IST