- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अन्नू कपूर की विवादित फिल्म हमारे...
बॉम्बे हाईकोर्ट: अन्नू कपूर की विवादित फिल्म हमारे बारह के निर्माता को मिली बड़ी राहत, होगी रिलीज
- अदालत से फिल्म को 7 जून को रिलीज करने की मिली इजाजत
- केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पैनल को फिल्म देख कर रिपोर्ट देने का निर्देश
- फिल्म में मुस्लिम समाज में महिलाओं पर कथित बच्चे पैदा करने के लिए होने वाले कथित अत्याचार को दिखाने का दावा
- 7 जून को अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. अभिनेता अन्नू कपूर अभिनीत विवादित फिल्म 'हमारे बारह' के निर्माता रवि एस.गुप्ता को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने फिल्म को 7 जून को रिलीज करने की इजाजत दी है। साथ ही अदालत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को एक पैनल का गठन कर फिल्म को देख कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म में मुस्लिम समाज में महिलाओं पर कथित बच्चे पैदा करने के लिए कथित अत्याचार होने और विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। अदालत ने 7 जून को ही मामले की सुनवाई रखी है।
न्यायमूर्ति कमल खाता और न्यायमूर्ति पाटिल राजेश एस.पाटिल की खंडपीठ के के समक्ष गुरुवार को फिल्म 'हमारे बारह' के निर्माता रवि एस.गुप्ता की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील राहुल नारिचानी ने दलील दी कि फिल्म ‘हमारे बारह’ देश भर के 600 सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी और फिल्म रिलीज होने वाले सिनेमा घरों के सारे टिकट बेच दिए गए हैं। यदि फिल्म 7 जून को फिल्म रिलीज नहीं होगी, तो 25 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी)ने फिल्म से 12 कथित विवादित सीन काटने के बाद सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया है।
विदेशों में फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है। कही से भी कोई शिकायत नहीं आयी है। पुणे के अजहर बशा तंबोली नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर टीजर देख कर फिल्म के रिलीज करने पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। यदि वह फिल्म देखेंगे, तो उनका भ्रम दूर हो जाएगा। तंबोली की ओर से वकील मयूर खांडेपारकर ने दलील दी कि फिल्म 'हमारे बारह' के रिलीज होने पर मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचेगा। फिल्म की थीम और ट्रेलर में मुस्लिम समाज को कटघरे में खड़ा करने वाले उद्घोष दिए जा रहे हैं।
खंडपीठ ने दोनों पक्षों को दलीलें सुनने के बाद फिल्म को 7 जून को रिलीज करने की अनुमति दे दी। साथ ही अदालत ने सीबीएफसी को एक पैनल का गठन कर पूरी फिल्म देखकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। अभिनेता अन्नू कपूर ने फिल्म में एक मुस्लिम शख्स मंसूर अली खान का रोल अदा किया है, जिसकी पहली पत्नी बच्चा पैदा करते हुए मर जाती है। उनकी दूसरी पत्नी छठी बार प्रेग्नेंट होती है। डॉक्टर कहता है कि प्रेग्नेंसी में उसकी जान भी जा सकती है, लेकिन खान अबॉर्शन करवाने के लिए मना कर देता है।
Created On :   6 Jun 2024 7:14 PM IST