- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जलसंकट , महाराष्ट्र के 605 गांवों...
चिंता: जलसंकट , महाराष्ट्र के 605 गांवों और 1496 बस्तियों में पड़ रही टैंकर की जरूरत
- गर्मी में सूखे का संकट गहराया
- 732 टैंकरों से जलापूर्ति शुरू
- अभी से परेशान होने लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सूखे की स्थिति के बीच जलसंकट गहराने के आसार नजर आ रहे हैं। राज्य के 605 गांवों और 1496 बस्तियों में पीने के पानी के लिए अभी 732 टैंकर शुरू है। जबकि पिछले साल फरवरी 2023 में आखिरी में 5 गांवों और 16 बस्तियों में 9 टैंकर शुरू थे। राज्य में सबसे अधिक 226 टैंकर मराठवाड़ा संभाग में शुरू है। उत्तर महाराष्ट्र के नाशिक में सर्वाधिक 123 सीटें, मराठवाड़ा अंचल के जालना में 120, छत्रपति संभाजीनगर 105 टैंकरों की जरूरत पड़ रही है। राज्य के स्वच्छता व जलापूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जलाशयों में जलभंडारण कम होने के कारण पीने के पानी के लिए टैंकरों की मांग लगातार बढ़ रही है। पालघर के 6 गांवों और 27 बस्तियों में 13 टैंकर हैं। नाशिक 174 गांवों और 385 बस्तियों में 170 टैंकर, धुलिया के 20 गांवों में 1 टैंकर, जलगांव के 22 गांवों में 26 टैंकर, अहमदनगर के 17 गांवों और 84 बस्तियों में 13 टैंकर शुरू हैं। छत्रपति संभाजीनगर के 119 गांव और 29 बस्तियों में 200 टैंकर, जालना के 58 गांवों और 25 बस्तियों में 110 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। बीड़ के 5 गांव और 1 बस्ती में 2 टैंकर शुरू है। बुलढाणा के 5 गांवों में 5 टैंकर शुरू है। पुणे के 17 गांवों और 159 बस्तियों में 27 टैंकर, सातारा के 103 गांवों और 353 बस्तियों में 105 टैंकर, सांगली के 54 गांवों और 398 बस्तियों में 54 टैंकर, सोलापुर के 5 गांवों और 35 बस्तियों में 6 टैंकर शुरू है। इन क्षत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
किस विभाग में कितने टैंकर शुरू
विभाग टैंकर
छत्रपति संभाजीनगर - 312
उत्तर महाराष्ट्र - 210
पश्चिम महाराष्ट्र - 192
कोंकण - 13
अमरावती - 5
कुल - 732
Created On :   2 March 2024 7:45 PM IST