राणनीति: विधानसभा चुनाव के लिए हमने 30 उम्मीदवार तय किए: रोहित पवार

विधानसभा चुनाव के लिए हमने 30 उम्मीदवार तय किए: रोहित पवार
  • शरद पवार का विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्लान
  • पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए
  • लोकसभा चुनाव में शरद गुट ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 8 सीटें जीती

डिजिटल डेस्क, मुंबई । लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद राकांपा (शरद) ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने शुक्रवार को दावा किया कि शरद पवार ने इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक मेगा प्लान तैयार किया है। रोहित ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लिए हैं। बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में शरद गुट ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद 8 सीटें जीती हैं।

राज्य में अगले चार महीनों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसी को देखते हुए प्रदेश के दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। राकांपा (शरद) के विधायक रोहित पवार ने कहा कि पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिसमें हमने अजित पवार के मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र में भी उम्मीदवारों का फैसला कर लिया है। जिनके नामों की जल्द ही घोषणा की जाएगी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में अजित पवार के उम्मीदवारों को शरद के उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

सेंटिग करनेवालों का करेंगे खुलासा : तीन दिन पहले रोहित ने अजित गुट के 18-19 विधायकों के शरद गुट के संपर्क में होने की बात कही थी। रोहित ने कहा कि अगले 15 दिनों में वह उन नामों का भी खुलासा करेंगे, जो महायुति के नेताओं से सेटिंग करते थे। शरद गुट द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि हर कोई विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। अगर शरद गुट ने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं तो यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। लोंढे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी महाविकास आघाडी के दल मिलकर लड़ेंगे। वहीं अजित के मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार तय करने के सवाल पर राकांपा (अजित) प्रवक्ता संजय तटकरे ने कहा कि हमारे अध्यक्ष अजित पवार ने भी हमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा है। संजय ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। सभी दल हर चुनाव की अपनी-अपनी तैयारियां करते ही हैं।


Created On :   7 Jun 2024 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story