चुनावी चर्चा: गार्डन से लेकर चाय की टपरी पर हो रही है चुनाव परिणाम की चर्चा

गार्डन से लेकर चाय की टपरी पर हो रही है चुनाव परिणाम की चर्चा
  • कोई भाजपा तो कोई इंडिया गठबंधन को बता रहा है मजबूत
  • मार्निंग वॉक से लेकर लोकल ट्रेन के डिब्बे तक कयासबाजी
  • घोषणा पत्र पर कुछ काम हुआ तो गरीबी जरूर दूर होगी

सोमदत्त शर्मा, मुंबई । राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद अब लोग 4 जून को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच चुनाव परिणामों को लेकर मार्निंग वॉक से लेकर लोकल ट्रेन के डिब्बे तक कयासबाजी तेज है। मुंबई-महाराष्ट्र में कौन जीत रहाॽ के साथ मोदी की वापसी होगी अथवा नहींॽ चर्चा के केंद्र बिंदु बना हुआ है।

मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद कौन जीतेगा, कौन हारेगा इस पर चर्चा शुरू है। गार्डन हों या लोकल ट्रेन या फिर हो चाय की टपरी। हर जगह सिर्फ चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा हो रही है। चर्चा करने वाले लोग अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों की जीत का भी दावा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर अधिकांश लोग मान रहे हैं कि पिछले चुनाव की तरह इस बार मामला एकतरफा नहीं है।

सुबह 7 बजे "दैनिक भास्कर' प्रतिनिधि गोरेगांव के आरे भास्कर पार्क में पहुंचा तो वहां बेंच पर बैठे हुए 8 से 10 लोगों का एक ग्रुप महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा कर रहे था। सभी लोग अपने-अपने तर्क के साथ अपनी-अपनी पसंदीदा पार्टी और उम्मीदवारों की जीत और हार का समीकरण बता रहे थे। ग्रुप में बैठे ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि उनकी उम्र 45 वर्ष हो गई है लेकिन उन्होंने महाराष्ट्र में ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा कि जब शिवसेना में कई सालों तक एक साथ रहे दो नेता आपस में ही एक दूसरे के ही खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। सिंह ने कहा कि इस चुनाव में जनता भी कंफ्यूज रही कि आखिरकार किसे वोट दिया जाए। इस ग्रुप के आधे लोग जहां यह कहते हुए दिखाई दिए कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार को इस चुनाव में सहानुभूति का लाभ मिलने वाला है। वहीं कुछ अन्य लोग महायुति को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें दे रहे थे।

सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बोरीवली स्टेशन के बाहर एक चाय की दुकान पर जुटी भीड़ के बीच भी चर्चा का विषय लोकसभा चुनाव ही था। यहां लोग महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों के चुनाव नतीजों पर बात करते हुए लोग दिखाई दिए। कुछ लोग राजस्थान से ताल्लुक रखते थे, लिहाजा वह राजस्थान के चुनावी समीकरणों पर बात कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चर्चा छिड़ गई। एक सज्जन ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार जो घोषणा पत्र जारी किया है, अगर इंडिया गठबंधन की देश में सरकार बन गई तो जनता की बल्ले बल्ले होने वाली है। वहीं पास में खड़े दूसरे शख्स ने अपने साथी की बात पर जोरदार ठहाका मारकर कहा कि अगर घोषणा पत्र पर कुछ काम हुआ तो फिर गरीबी जरूर दूर हो जाएगी।

लोकल ट्रेन यात्रा के दौरान भी यात्रियों के बीच चुनाव परिणाम ही चर्चा का विषय है। यहां लोग भी राज्य की राजनीति से लेकर देश की राजनीति पर तगड़ी बहस करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा नहीं है कि ग्रुप के इन लोगों की विचारधारा एक है, बल्कि आपस में लोगों की बहस में विरोधाभास भी नजर आता है। कुछ लोग जहां भाजपा के समर्थन में माहौल बनने की बात करते हैं तो कुछ लोग इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात बताते हैं। लेकिन आखिर में जब ये लोग अपने-अपने गंतव्य स्थान पर यह कहकर ट्रेन से उतरते हैं कि कुछ भी हो इस चुनाव का चुनाव परिणाम दिलचस्प रहने वाला है।

चर्चा में जौनपुर भी : दूसरी तरफ मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले पूर्वी उत्तरप्रदेश की लोकसभा सीटों पर भी हार जीत के गणित की चर्चा में मशगूल हैं। खासकर जौनपुर सीट को लेकर मुंबई में भी चर्चा गरम है। जौनपुर में मतदान कर वापस लौटे लोगों की माने तो जौनपुर जिले की दोनों सीटों मछलीशहर और जौनपुर में काटे का मुकाबला है। चुनाव परिणाम को लेकर फिलहाल कोई भविष्यवाणी करना मुश्किल हो रहा है। इन दोनों सीटों पर 25 मई को मतदान हो चुका है। जौनपुर लोकसभा सीट से महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।


Created On :   27 May 2024 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story