महाराष्ट्र: राज्य में चार साल बाद अक्टूबर में जलापूर्ति के लिए 366 टैंकर लगे

राज्य में चार साल बाद अक्टूबर में जलापूर्ति के लिए 366 टैंकर लगे
  • साल 2022 में नहीं पड़ी थी एक भी टैंकर की जरूरत
  • अक्टूबर में जलापूर्ति के लिए 366 टैंकर लगे
  • टैंकरों की बढ़ती मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश में अबकी बार मानसून में कम बारिश के कारण जलसंकट की समस्या बढ़ी नजर आ रही है। राज्य में पर्याप्त बारिश न होने के कारण इस बार अक्टूबर महीने में पानी के पानी के लिए 366 टैंकर शुरू हैं। पिछले चार सालों में यह पहला मौका है, जब अक्टूबर महीने में टैंकर शुरू हैं। इससे पहले साल 2019 में जलापूर्ति के लिए 1176 टैंकरों की जरूरत पड़ रही थी। शुक्रवार को राज्य के स्वच्छता व जलापूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि पश्चिम महाराष्ट्र, उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के 9 जिलों के 322 गांवों और 1053 बस्तियों में 366 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। इसमें पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, नाशिक, धुलिया, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, जालना में पीने के पानी के लिए टैंकरों की मांग है। दूसरी तरफ नागपुर विभाग, अमरावती विभाग और कोंकण विभाग के जिलों में एक भी टैंकर शुरू नहीं है। अधिकारी ने बताया कि सातारा के 90 गांव और 432 बस्तियों में 102 टैंकर, पुणे के 10 गांवों और 61 बस्तियों में 11 टैंकर, सांगली के 31 गांवों और 267 बस्तियों में 37 टैंकर, सोलापुर के 14 गांवों और 127 बस्तियों में 17 टैंकरों का इस्तेमाल हो रहा है। नाशिक के 98 गांवों और 141 बस्तियों में 90 टैंकर, धुलिया के 1 गांव में 1 टैंकर, जलगांव के 11 गांवों में 11 टैंकर शुरू हैं। छत्रपति संभाजीगनर के 46 गांवों और 8 बस्तियों में 31 टैंकर और जालना के 21 गांवों और 17 बस्तियों में 36 टैंकरों की जरूरत पड़ रही है।

विभागवार टैंकरों की वर्तमान मांग

विभाग

गांव

बस्ती

टैंकरों की संख्या

पश्चिम महाराष्ट्र

110

141

102

उत्तर महाराष्ट्र

145

887

167

मराठवाड़ा

67

25

97

नागपुर

0

0

0

अमरावती

0

0

0

कोंकण

कुल

0

322

0

1053

0

366

अक्टूबर के पहले सप्ताह में टैंकरों की स्थिति

साल

टैंकरों की संख्या

अक्टूबर 2023

366

अक्टूबर 2022

0

अक्टूबर 2021

3

अक्टूबर 2020

0

अक्टूबर 2019

1176

Created On :   7 Oct 2023 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story