मुंबई विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मुंबई विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • 19 जून को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा
  • मुंबई विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई. बारहवीं के नतीजों के बाद स्नातक के लिए दाखिले की प्रक्रिया शनिवार, 27 मई से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय से जुड़े ठाणे, कल्याण, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के कॉलेजों में आवेदन के इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इसके बाद बीए, बीकॉम, बीएससी समेत 12वीं के बाद उपलब्ध सभी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

12 जून तक रजिस्ट्रेशन

दाखिले के लिए https://mumoa.digitaluniversity.ac वेबसाइट पर 27 मई से 12 जून दोपहर एक बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके बाद दाखिले के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन हाउस, अल्पसंख्यक कोटा के दाखिले इसी दौरान पूरे हो जाएंगे। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की पहली मेरिट लिस्ट 19 जून को जारी होगी।

संबंधित कॉलेजों के प्रबंधकों को निर्देश

20 से 27 जून के बीच विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा और वे फीस जमा कर सकेंगे। 28 जून को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। 30 जून से 7 जुलाई तक विद्यार्थियों को दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 6 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और 7 जुलाई से 10 जुलाई तक दस्तावेजों के सत्यापन और दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी। मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित कॉलेजों के प्रबंधकों से कहा है कि वे दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करें।

आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त पाठ्य पुस्तकें

महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद राज्य के स्कूलों में आठवीं तक के 1 करोड़ 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। बालभारती ने पुस्तकों का पहला सेट सरकारी स्कूलों को उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। राज्य के स्कूलों में15 जून से शैक्षणिक सत्र 2023-24 शुरू हो रहा है।


Created On :   27 May 2023 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story