ठाकरे परिवार की सुरक्षा में लगी अतिरिक्त एस्कॉर्ट गाड़ियां हटाई गईं

ठाकरे परिवार की सुरक्षा में लगी अतिरिक्त एस्कॉर्ट गाड़ियां हटाई गईं
  • ठाकरे परिवार में किसे है कितनी सुरक्षा
  • सुरक्षा में लगी अतिरिक्त एस्कॉर्ट गाड़ियां हटाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुधवार को एक खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी जिसमें कहा गया कि शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा कम कर दी गई है। खबर में बताया गया कि मुंबई पुलिस के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे की जेड प्लस सुरक्षा को जेड कैटेगरी, आदित्य ठाकरे की वाई प्लस सुरक्षा हटाकर उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे की सुरक्षा भी कम करने का दावा किया गया। लेकिन मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि ठाकरे परिवार की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई है। बल्कि सुरक्षा काफिले में अतिरिक्त गाड़ियों को हटाया गया है।

ठाकरे परिवार में किसे है कितनी सुरक्षा

मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि उद्धव ठाकरे की जो सुरक्षा जेड प्लस थी वह जेड प्लस ही रहेगी, इसके अलावा आदित्य ठाकरे, रश्मि ठाकरे और उद्धव के छोटे बेटे तेजस ठाकरे को बाई प्लस सुरक्षा मिलती रहेगी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता बाल सिंह राजपूत ने कहा कि उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और रश्मि ठाकरे के काफिले में एस्कॉर्ट करने वाली एक-एक गाड़ी अतिरिक्त थी जिसे हटा दिया गया है।

Created On :   21 Jun 2023 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story