शिकायत: क्रॉस-वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, माहौल बिगाड़ा जा रहा - पटोले

क्रॉस-वोटिंग करने वाले कांग्रेस विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, माहौल बिगाड़ा जा रहा - पटोले
  • संगठन महासचिव वेणुगोपाल से मिले प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले
  • दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ कांग्रेस दंडात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है। पार्टी विरोधी कदम उठाने वाले इन विधायकों के खिलाफ अगले दो दिन में कार्रवाई हो सकती है। क्रॉस-वोटिंग मामले में पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद दिल्ली पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर इस मसले पर चर्चा की है।

महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में मुंबई में 19 जुलाई को पार्टी की एक अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में प्रदेश में आगे होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। साथ ही क्रॉस-वोटिंग करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई पर भी अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों में सुलभा खोडके, जीशान सिद्दीकी, हिरामन खोसकर, जितेश अंतापुरकर और मोहन हंबर्डे शामिल है।

प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए 12 जुलाई को वोटिंग हुई थी। विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के 9 उम्मीदवार जीते, जबकि कांग्रेस का 1 और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की।

शरद पवार समर्थित जयंत पाटील कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग के कारण चुनाव हार गए। चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि पार्टी विरोधी काम करने वालों के नाम उन्हें पता चल गए है और विश्वासघात करने वाले उन विधायकों के खिलाफ पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी।

राजनीतिक फायदे के लिए राज्य का माहौल बिगाड़ा जा रहा है- पटोले

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर विशालगढ़ में अतिक्रमण के नाम पर दंगा करने की साजिश का आरोप लगाया है। पटोले ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भूमि साधु संतों, विचारकों और समाज सुधारकों की भूमि है। ऐसे में सत्ताधारी दल के कुछ नेता जानबूझकर फायदे के लिए भड़काऊ बयान देकर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पटोले ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि राज्य में अगर कहीं भी अतिक्रमण होता है तो सरकार को उस अतिक्रमण को हटाना सरकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन विशालगढ़ के पास अतिक्रमण का मामला अदालत में है, ऐसे में अदालत में चल रही कार्रवाई के बीच अतिक्रमण को हटाना कानून का भी उल्लंघन है। पटोले ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह जानबूझकर धार्मिक विवाद पैदा करना बेहद खतरनाक है और यह महाराष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। पटोले ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में शांति स्थापित करने की बजाय वह किसी एक विशेष धर्म को डराने और इस मामले को अलग रंग देने में जुटे हुए हैं। लोगों में कानून का डर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एकनाथ शिंदे को जल्द से जल्द हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है।

क्रॉस वोटिंग करने वालों पर 19 जुलाई को होगा फैसला

हाल ही में हुए विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर महायुति के उम्मीदवारों को वोट दिया था। अब प्रदेश कांग्रेस इन विधायकों पर कार्रवाई करने जा रही है। कांग्रेस आलाकमान 19 जुलाई को पार्टी के खिलाफ वोट करने वाले विधायकों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वाले विधायकों का बुरा हश्र होगा। पटोले ने कहा कि 19 जुलाई को मुंबई में बैठक होने जा रही है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला भी मौजूद रहेंगे।



Created On :   17 July 2024 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story