राहत: बाघ और इटियाडोह प्रकल्प में पर्याप्त जल भंडारण , किसानों को मिल रही राहत

बाघ और इटियाडोह प्रकल्प में पर्याप्त जल भंडारण , किसानों को मिल रही राहत
  • वर्ष 2023-24 का ग्रीष्मकालीन सिंचाई का काम हुआ पूरा
  • नियोजन के अनुसार पानी का उपयोग जरूरी
  • मांग करने पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा

डिजिटल डेस्क , गोंदिया। गोंदिया जिले के बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग गोंदिया के अंतर्गत सिरपुर, कालीसराड एवं पुजारीटोला (बाघ संयुक्त प्रकल्प) एवं इटियाडोह ऐसे चार बड़े सिंचाई प्रकल्प आते हैं। बाघ संयुक्त प्रकल्प के अंतर्गत 32.98 दस लक्ष घनमीटर उपयुक्त जल भंडारण उपलब्ध है। जिसमें से नियोजन के अनुसार 17.00 दस लक्ष घन मीटर पानी अगले वर्ष के लिए आरक्षित रखा गया है।

10.00 दस लक्ष घनमीटर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से गोंदिया जिले के लिए आपातकालीन आरक्षण, 4.24 दस लक्ष घनमीटर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से आरक्षित रखा गया है। इसके बाद 1.74 दस लक्ष घनमीटर जल भंडारण बाकी है। वर्ष 2023-24 का ग्रीष्मकालीन सिंचाई का काम पूरा हो चुका है।

अब जिले में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता खत्म हो गई है। जिसके कारण नियोजन के अनुसार पानी का उपयोग किया गया तो भी पर्याप्त जल भंडारण जलाशय में उपलब्ध है। उसी प्रकार इटियाडोह प्रकल्प में उपयुक्त जल भंडारण 83.60 दस लक्ष घनमीटर उपलब्ध है।

इस उपलब्ध भंडारण में से 5.00 दस लक्ष घनमीटर पानी जिला परिषद भंडारा के लिए आरक्षित, 3.072 दस लक्ष घनमीटर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए आरक्षित एवं 25.00 दस लक्ष घनमीटर पानी जलाशय में बकाया है। वर्ष 2023-24 की ग्रीष्मकालीन सिंचाई पूरी हो चुकी है एवं अब सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता नहीं है। नियोजन के अनुसार पानी का उपयोग किया जा चुका है। इसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में जल भंडारण जलाशय में उपलब्ध है।

आरक्षित जलापूर्ति योजनाओं को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है। उसी प्रकार आस्कमिक पानी आरक्षित कराने वाले विभागों द्वारा मांग करने पर उन्हें पानी उपलब्ध कराया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में जल भंडारण बकाया रहने के कारण फिलहाल पानी की किल्लत दिखाई नहीं पड़ रही है। यह जानकारी बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राज कुरेकार ने दी है।

Created On :   25 May 2024 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story