गोंदिया: मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन की ओर से की जा रही है मतदान के प्रति जनजागृति

मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन की ओर से की जा रही है मतदान के प्रति जनजागृति
  • ज्यादा से ज्यादा मतदान केन्द्रों तक पहुंच बने
  • जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके
  • दो मानव श्रृंखला तैयार

डिजिटल डेस्क, गोंदियाआगामी लोकसभा चुनाव में नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जाए, जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत 7 मार्च को जिलेभर में मानव श्रृंखला द्वारा मतदान जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गोंदिया शहर में सुबह 9 बजे जयस्तंभ चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दो मानव श्रृंखला तैयार की गई।

मनोहर चौक, जयस्तंभ चौक, नेहरु चौक, गोरेलाल चौक, दुर्गा मंदिर, इसरका मार्केट, यादव चौक, शंकर चौक, भवानी चौक, चांदनी चौक से जयस्तंभ चौक तक मानव श्रृंखला तथा दूसरी मानव श्रृंखला विश्रामगृह, बंगाली शाला, पाल चौक, गायत्री मंदिर, सहयोग अस्पताल, जेएम हाईस्कूल, छोटा पाल चौक, एन मार्ट से विश्राम गृह तक रहेगी। यह मानव श्रृंखला सुबह 9 से 9.30 बजे तक रही।

मानव श्रृंखला का मूल उद्देश्य मतदान जनजागृति करना है।सजिलाधिकारी प्रजीत नायर, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरुगानंथम, जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, उपजिलाधिकारी (चुनाव) किरण अंबेकर, उपविभागीय अधिकारी पर्वणी पाटील व शासकीय अधिकारी तथा कर्मचारी जयस्तंभ चौक में मानव श्रृंखला में शामिल रहे।

साथ ही जिले के प्रत्येक तहसील में मानव श्रृंखला तैयार कर मतदान जनजागृति की जा रही है। शाला-महाविद्यालयों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। मतदान जनजागृति घोषवाक्य, फलक, बैनर के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नागरिक अधिक से अधिक मतदान करें। ऐसा संदेश मानव श्रृंखला के माध्यम से दिया जा रहा है।

इस मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक नागरिकों को शामिल होने का आव्हान जिला प्रशासन की ओर से किया गया था। उक्त कार्यक्रम का नियोजन नोडल अधिकारी शिखा पिपलेवार व डा. महेंद्र गजभिये आदि ने किया है।



Created On :   7 March 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story