- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में पूंजीपतियों की 40...
Gondia News: गोंदिया में पूंजीपतियों की 40 दुकानों पर चला बुलडोजर

- ग्राम पंचायत गौरनगर की कार्रवाई से मचा हड़कंप
- सरकारी जमीन पर कर रखा था कब्जा
Gondia News गोंदिया-गड़चिरोली जिले की सीमा से सटे अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत आने वाले गौरनगर ग्राम के कुछ पूंजीपतियों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया था। अतिक्रमणों कोे हटाने के लिए गौरनगर ग्राम पंचायत प्रशासन ने एक कठाेर निर्णय लेते हुए अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। यह कार्रवाई 24 अप्रैल देर शाम तक की गई। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरनगर ग्राम अर्जुनी मोरगांव तहसील अंतर्गत आता है। जहां पर बंगाली समाज के लोग निवास करते हैं। लेकिन अनेक वर्षो से गांव के तालाब परिसर में ग्राम के कुछ पूंजीपतियों ने जोर जबरदस्ती से अतिक्रमण कर अपने प्रतिष्ठानों का निर्माण कर व्यवसाय शुरू कर दिया था। ग्रामीणों का कहना था कि इन अतिक्रमणों को हटाकर साप्ताहिक बाजार लगाया जाना चाहिए।
बताया गया है कि सरकारी तालाब परिसर में अतिक्रमण कर लगभग 40 दुकानों का निर्माण किया गया था। ग्राम पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभाग के वरिष्ठांे से पत्र व्यवहार कर िनयमानुसार अतिक्रमण हटाने की अनुमति ली।
नियम के तहत उपरोक्त अतिक्रमण कार्यो पर कार्रवाई करते हुए बुलडाेजर के माध्यम से प्रतिष्ठानों को जमींदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया है।
Created On :   26 April 2025 5:40 PM IST