- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होने जा...
अमृत भारत स्टेशन: अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होने जा रहा हैं गोंदिया और भंडारा जिले के रेलवे स्टेशन
- आमगांव रेलवे स्टेशन के लिए 7.17 करोड़ मंजूर
- भंडारा रोड व तुमसर रोड स्टेशन पर ओवरब्रिज तथा अंडरपास बनेंगे
डिजिटल डेस्क, गोंदिया/ भंडारा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोमवार,26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आॅनलाइन तरीके से देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोध्दार और उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ 1 हजार 500 ओवर ब्रीज तथा अंडरपास का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया गया। इनमें गोंदिया जिले का आमगांव, भंडारा जिले का तुमसर रोड व भंडारा रोड रेलवे स्टेशन का भी समावेश है। इससे अब जल्द ही उक्त रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर इनका पूरा कायापलट होगा।
आमगांव रेलवे स्टेशन के लिए 7.17 करोड़ मंजूर
केंद्र शासन की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल गोंदिया जिले के आमगांव रेलवे स्टेशन के विकास के लिए कुल 7.17 करोड़ रुपए का निधि मंजूर किया गया है। जिससे इस रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होगा एवं रेल यात्रियों को नई-नई सुविधाएं उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों के विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज, अंडरपास का भूमिपूजन व लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। क्षेत्र के सांसद अशोक नेते के सतत प्रयासों से आमगांव रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में समावेश किया गया है। इस अवसर पर सांसद अशोक नेते के हाथों इस स्टेशन के विकास कामों का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में सांसद नेते ने कहा कि रेलवे से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहे है। ऐसे में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना क्रियान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद अशोक नेते के अलावा भाजपा के जिलाध्यक्ष येशुलाल उपराडे, पूर्व विधायक केशोराव मानकर, भैरसिंह नागपुरे, पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवणकर, जिप सदस्य छबुताई उके, तहसील भाजपा अध्यक्ष राजू पटले, शहर अध्यक्ष पिंटू अग्रवाल, जिला सचिव नरेंद्र बाजपेयी, यशवंत मानकर, राकेश शेंडे, अंजु बिसेन, सुषमा भुजाडे, सुरेश कोसरकर, अनिरूद्ध शेंडे, मनोज सोमवंशी, परसराम फुंडे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
भंडारा रोड व तुमसर रोड स्टेशन पर ओवरब्रिज तथा अंडरपास बनेंगे
भंडारा रोड रेलवे स्थानक तथा तुमसर तहसील के ग्राम देव्हाड़ी में सोमवार,26 फरवरी को आयोजित भव्य कार्यक्रम में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विविध कामों का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम देव्हाड़ी परिसर के करीब 11 हजार 148 शालेय विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से अपने कला को प्रस्तुत किया। उनके विशेष आकर्षण पर उन्हें प्रमाणपत्र देकर अभिनंदन किया गया। इस समय शुभांगी मेंढे ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया। जिसके बाद पूर्व नगराध्यक्ष इंजि. प्रदीप पडोले ने अपने विचार व्यक्त किए। इस समय जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला परिषद उपाध्यक्ष संदीप ताले, जिला परिषद सदस्य दिलीप सार्वे, मोहाडी के पंचायत समिति सभापति रितेश वासनिक, वरठी के सरपंच चांगदेव रघुते, गीता कोंडेवार, कल्याणी भुरे, काशीराम टेंभरे, भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, नागपुर रेलवे सिनियर डीविजनल अभियंता अजय पटेल, पुलिस उप विभागीय महिला अधिकारी रश्मिता राव, पुलिस निरीक्षक निलेश ब्राम्हणे, देव्हाडी ग्राम के सरपंच आशिष टेंभूरकर, स्टेशन टोली के महिला सरपंच सुनीता, उपसरपंच संजय लिल्हारे, उपसरपंच श्याम नागपुरे, तुमसर रोड देव्हाडी के एसएस एम. आर. मुरमु, रेलवे विभाग अधिकार कमलेश प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, राजकुमार, मितेश डहाटे, प्रदीप मिश्रा, स्काउड गाइड तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित तहसील के मान्यवर उपस्थित थे।
Created On :   27 Feb 2024 4:12 PM IST