- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- थर्टी फर्स्ट के पूर्व कार से बरामद...
कार्रवाई: थर्टी फर्स्ट के पूर्व कार से बरामद हुई अवैध शराब
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। एसपी निखिल पिंगले के निर्देशानुसार देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में अवैध व्यवसाय पर कार्रवाई करने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है। देवरी थाना क्षेत्र में विशेष दल की ओर से कार्रवाई अभियान चलाया गया । इसके तहत थर्टी फर्स्ट के पूर्व विशेष दल ने सड़क अर्जुनी के शेंडा रोड़ पर देशी विदेशी शराब के साथ एक कार जब्त की है।
जानकारी के अनुसार शेंडा रोड पर किया कंपनी के कार क्र. एमएच-35/एआर-1934 के पिछले हिस्से में खाकी रंग के बॉक्स दिखाई दिए। जिससे पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें विदेशी अंग्रेजी शराब, रॉयल स्टंग के 180 मिली के 192 बोतलें पायी गई। इस कार्रवाई में विशेष दल ने उक्त देशी-विदेशी शराब की बोतलें व कार क्र. एमएच-35/एआर-1934 समेत करीब 9 लाख 34 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में दल ने वाहन चालक शीतल सुकराम उईके(41), निवासी उसीखेड़ाख् तहसील सड़क अर्जुनी के खिलाफ डुग्गीपार थाने में महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धारा 65 (ई), 77 (अ) के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह िवशेष दल को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर विशेष दल ने सड़क अर्जुनी में सैय्यद नौशाद अनवर अली(37) के उस्मान पान सेंटर के पिछले हिस्से में चल रहे सट्टापट्टी अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर सट्टापट्टी, पेन एवं नकद राशि बरामद की गई। इस मामले में दल ने आरोपी के खिलाफ सड़क डुग्गीपार पुलिस स्टेशन में महाराष्ट जुआ बंदी कानून की धारा 12 अ के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों मामलों में आगे की जांच शुरू है।
Created On :   30 Dec 2023 6:37 PM IST