- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, गोंदिया में...
नतीजे: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, गोंदिया में 12वीं में मंथन और भंडारा में सान्वी टॉपर
- छात्र मंथन विजय खेताड़े ने कुल 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए
- सान्वी नारनवरे ने कुल 96.2 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर
डिजिटल डेस्क, गाेंदिया/भंडारा. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार,13 मई को घोषित किए गए। 12वीं की परीक्षा में तिरोड़ा की मेरिटोरियस पब्लिक स्कूल के छात्र मंथन विजय खेताड़े ने कुल 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर गोंदिया जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भंडारा जिले में फुलमोगरा की महर्षि विद्या मंदिर की कक्षा 12वीं छात्रा सान्वी नारनवरे ने कुल 96.2 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर रही। इसी तरह कक्षा दसवीं की परीक्षा में छात्रा महेक शरद अग्रवाल ने कुल 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर गोंदिया तहसील में अव्वल स्थान प्राप्त किया तो जवाहर नवोदय विद्यालय पांचगांव, भंडारा की 10वीं की छात्रा गीताई चांदेवार कुल 98.67 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर रही।
गोंदिया की बात करें तो 12वीं की परीक्षा में तिरोड़ा की मेरिटोरियस पब्लिक स्कूल के छात्र मंथन विजय खेताड़े ने कुल 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंथन खेताड़े इससे पूर्व 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने का सम्मान प्राप्त कर चुका हैं। हाल ही में हुई जीमेन्स की परीक्षा में भी उसने 99.60 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इसी तरह 10वीं की परीक्षा में छात्रा महेक शरद अग्रवाल ने कुल 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर गोंदिया तहसील में अव्वल स्थान प्राप्त किया। उसकी शानदार सफलता पर संस्था चालक मुकेश अग्रवाल, रानी अग्रवाल एवं प्राचार्य तुषार येरपुड़े ने उसका अभिनंदन किया है। साकेत पब्लिक स्कूल गोंदिया के सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में शाला की छात्रा प्राची शिवदयाल रहांगडाले ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिधी विमलेश अग्रवाल ने 92.2 प्रतिशत एवं दानियल जावेद खान ने 91.6 प्रतिशत अंक हासिल कर शाला के साथ ही शहर का नाम भी रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संचालक चेतन बजाज, प्राचार्य कृष्णकुमार सोनी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका अभिनंदन किया है। गोंदिया पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम में राज चुटे ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि श्रेयांश वनकर ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था अध्यक्ष प्रा. अर्जुन बुद्धे, सचिव इंदिरा सपाटे ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है।
उसी तरह गोंदिया के विवेक मंदिर शाला का सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा। 44 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए एवं 43 छात्र प्राविण्य प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। शाला की छात्रा विधि विवेक जैन ने 97.2 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गाथा मोहित जैन ने 96.8 एवं मुस्कान हितेंद्रकुमार रहांगडाले ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता पर शाला प्रबंधक प्राचार्य एवं शिक्षकों ने उनका अभिनंदन किया है। प्रोग्रेसिव इंग्लिश स्कूल गोंदिया के सीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में समिधा चंद्रीकापुरे ने 94.80 प्रतिशत, हीना राजेंद्र बिसेन ने 93.40 प्रतिशत, अवनी शेखर कटरे ने 93 प्रतिशत, उज्जवल दिनेश रहांगडाले ने 91.60 प्रतिशत, ग्रेसी रहांगडाले ने 91.40 प्रतिशत, अजहान पठान ने 91.40 प्रतिशत, सिद्धार्थ महारवाड़े ने 91 प्रतिशत एवं मयंक बाघाड़ ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की। पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल गोंदिया में भी 13 विद्यार्थियांे ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की। शाला की छात्रा गुरलीन कौर बग्गा ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम एवं सरस्वती वाकोडकर ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार सफलता प्राप्त की। विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य महेंद्र जगदाले तथा पीआयएस टीम की तरफ से विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया।
भंडारा जिले में छात्राओं ने मारी बाजी
भंडारा के फुलमोगरा की महर्षि विद्या मंदिर की कक्षा 12 वीं छात्रा सान्वी नारनवरे 96.2 फीसदी अंक के साथ जिले में प्रथम क्रमांक पर रहीं। इसी तरह से जवाहर नवोदय विद्यालय पांचगांव, भंडारा की 10 वीं छात्रा कु. गीताई चांदेवार 98.67 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर रही। इन परीक्षाओं में छात्राओं ने बाजी है। महर्षि विद्या मंदिर के 10 वी के परिणाम शत प्रतिशत तथा 12 वीं के 97 प्रतिशत रहे। नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं में शत प्रतिशत परिणाम रहे। महर्षि विद्या मंदिर की प्राचार्या श्रीमती श्रृती संजय ओहले ने बताया कि 12 वीं स्कूल का परिणाम 97 फीसदी रहा। छात्रा सान्वीं नारनवरे यह 96.2 फीसदी अंक के साथ जिले में टॉपर रही। जबकि विशाखा खरकाटे यह 90 फीसदी अंक हासिल कर अंक के साथ स्कूल में द्वितिय क्रमांक तथा तनुश्री हेडाउ 81 फीसदी अंक के साथ तीसरी टॉपर रही। स्कूल के कॉमर्स शाखा का शत प्रतिशत परिणाम रहा। वहीं महर्षि विद्या मंदिर के कक्षा 10 वीं के सभी 198 छात्र पास हुए। स्कूल की प्रियान्शी उताने ने 97 फीसदी अंक प्राप्त किए। जबकि शाश्वत राउत ने 96.8 द्वितिय क्रमांक तथा सोहम शेलके यह 96.6 के साथ तृतिय स्थान पर रहा। इस बार केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मोहाडी तहसील के पाचगांव स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रों ने भी जिले का नाम रोषन किया। कक्षा 12 वीं में कु. नक्षत्रा वैद्य 91.33 अंक के स्कूल में प्रथम रही। स्कूल से कु. अनुष्का माथुरकर 90.17 फीसदी अंक के साथ व्दितिय क्रमांक पर तथा कु. प्रेक्षा नागदेवे 84.67 फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा 10 वीं में सभी 37 विद्यार्थनियों ने बाजी मारी। इनमें कु. गीताई चांदेवार 98.67 अंक के साथ जिले में टॉपर रही। वहीं कु. धनश्री भोयर यह 96.50 अंक के साथ स्कूल में द्वितिय तथा मास्टर अर्पित साखरे 95.50 फीसदी अंक के साथ तृतिय स्थान पर रहा। सभी सफल छात्र-छात्राओं को स्कूल के तरफ से अभिनंदन किया गया।
Created On :   14 May 2024 5:14 PM IST