- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- शालिमार एक्सप्रेस से 72 बीयर कैन की...
गोंदिया: शालिमार एक्सप्रेस से 72 बीयर कैन की गई बरामद, एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
- रेलवे सुरक्षा बल ने की कार्रवाई
- 72 बीयर कैन बरामद
- एक धराया
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेलवे सुरक्षा बल, मंडल टास्क टीम नागपुर द्वारा 22 मार्च को गाड़ी संख्या 18029 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस के जनरल कोच से एक व्यक्ति को 72 नग बीयर कैन के साथ पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव के ग्राम आलिखुटा निवासी जितेंद्रकुमार सुरेश साहू (30) बताया गया है।
यहां बता दें कि मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष जांच अभियान चलाया गया है। इसके तहत मंडल स्तर पर गठित टास्क टीम द्वारा ट्रेनों में विशेष जांच की जा रही हैं।
इसी क्रम में 22 मार्च को गाड़ी संख्या 18029 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस में जांच करने पर गोंदिया-आमगांव के बीच जनरल कोच में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाया गया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 72 नग बीयर कैन पायी गई। इस बारे में पूछताछ करने पर वह वैध प्रमाणपत्र नहीं दिखा पाया। जिससे अग्रिम कार्रवाई के लिए शासकीय रेल पुलिस गोंदिया को सुपूर्द किया गया।
जीआरपी गोंदिया द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 65/2024 धारा 65(अ)(ई), 66 (बी) शराब बंदी अधिनियम के तहत 23 मार्च 2024 को मामला दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक सागर ठाकरे, आरक्षक सतीश रंजन, आरक्षक राजू पेशने, आरक्षक धनंजय ने अपना सहयोग दिया।
Created On :   26 March 2024 2:40 PM IST