- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- राख की ढुलाई करने वाले 198 वाहनों...
कार्रवाई: राख की ढुलाई करने वाले 198 वाहनों पर कार्रवाई , 46 लाख 58 हजार रुपए का वसूला जुर्माना
- क्षमता से अधिक राख लोड कर परिवहन
- राख उड़कर सड़क पर फैलने से परेशान हो रहे लोग
- शिकायत पर की गई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया)।तिरोड़ा शहर में अदानी प्रकल्प से निकलने वाली राख का निपटान ठेकेदार के माध्यम से कराया जाता है। लेकिन ठेकेदार के वाहनों में क्षमता से अधिक राख लोड कर खुलेआम परिवहन किया जा रहा है। जिससे राख उड़कर सड़क पर फैल जाती है। जिससे वाहन धारकों तथा नागरिकों के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं उपजाऊ कृषि भूमि बंजर हो गई है। ऐसी शिकायत स्थानीय निवासी महेंद्र भांडारकर ने उपविभागीय अधिकारी के पास की थी।
प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेकर उपविभागीय अधिकारी ने संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ जांच कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 के बीच कुल क्षमता से अधिक और खुलेआम राख ले जा रहे 683 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 198 वाहन दोषी पाए गए। इनमें से 156 मामलों का निपटारा किया गया। इसलिए 95 मामले लंबित हैं। 156 वाहनों को अनलोड कर छोड़ा गया, तो वहीं अन्य वाहनों की जांच चल रही है। इस कार्रवाई में 46 लाख 58 हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया है। यह जानकारी उपविभागीय अधिकारी कार्यालय से दी गई है।
आठ हजार की रिश्वत लेते एपीआई गिरफ्तार : एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने आठ हजार रुपयों की रिश्वत मामले में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपी का नाम अनिल फागुजी पारधी (54) होकर वह गोंदिया शहर पुलिस थाने में बतौर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एपीआई) कार्यरत है। यह कार्रवाई रविवार, 26 मई को की गई है। जानकारी के अनुसार शहर से सटे नंगपुरा मुर्री निवासी शिकायतकर्ता ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गोंदिया शहर पुलिस थाने में 24 मई 2024 को प्राप्त मौखिक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज न करने एवं शिकायतकर्ता एवं गैरअर्जदार के बीच आपसी समझौता करने के लिए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अनिल पारधी द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इस बारे में शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में एसीबी ने पंचों के समक्ष आरोपी अनिल पारधी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इस मामले में गोंदिया शहर पुलिस थाने में आरोपी अनिल पारधी के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एसीबी नागपुर परिक्षेत्र राहुल माकनीकर, सचिन कदम, संजय पुरदरे के दिशा-निर्देश के अनुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी एसीबी विलास काड़े के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े, चंद्रकांत करपे, संजयकुमार बोहरे, मंगेश काहालकर, संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवने, काटकर, रोहिणी डांगे, दीपक बाटबर्वे द्वारा की गई।
Created On :   27 May 2024 6:15 PM IST