- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- किटाली के जंगल में पहुंचा जंगली...
गडचिरोली: किटाली के जंगल में पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, आरमोरी. (गड़चिरोली)। गड़चिरोली जिले के कोरची तहसील से होते हुए कुरखेड़ा, देसाईगंज और अब आरमोरी तहसील के वैरागढ़, चामोर्शी चक, चामोर्शी माल, वासाला के बाद जंगली हाथियों ने इंजेवारी व सूर्यडोंगरी क्षेत्र के किसानों की धान फसलों को तहस-नहस कर नुकसान पहुंचाया है। इन क्षेत्र की धान फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद अब जंगली हाथियों का झुंड किटाली कक्ष क्रमांक 14 में दाखिल होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। बता दें कि, जंगली हाथियों ने जिले के उत्तर क्षेत्र में धान फसलों पर जमकर उत्पात मचाकर किसानों का बड़ी मात्रा में नुकसान किया है।
वनविभाग की ओर से किसानों को नुकसान भरपाई देने की बात कही जा रही है। लेकिन निरंतर जंगली हाथी इसी तरह किसानों की धान फसलों को निशाना बनाकर उनके मूंह का निवाला छिनेंगे। तो किसान संकट से घिर जाएंगे। सरकार और वन विभाग को इस बात पर विचार कर जंगली हाथियों के लिए आरक्षित जोन निर्माण करने की जरूरत है जिससे जंगली हाथी सुरक्षित रहेंगे और किसान भी अपनी फसलों को बचाकर परिवार का गुजर-बसर कर सकेंगे। वनविभाग की हुल्ला टीम और कर्मचारी किसानों के साथ मिलकर जंगली हाथियों को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वनविभाग के कर्मचारियों को भी जंगली हाथियों ने परेशान कर के छोड़ा है। इंजेवारी और सूर्यडोंगरी क्षेत्र की धान फसलों का पंचनामा कर नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग परिसर के किसानों ने की है।
Created On :   12 Oct 2023 3:38 PM IST