- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- क्रिकेटर जितेश शर्मा और अभिनेत्री...
क्रिकेटर जितेश शर्मा और अभिनेत्री नक्षत्रा ने दिया सुरक्षित यात्रा का संदेश
- आलापल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर किया जनजागरण
- हजारों लोगों को बांटेे हेलमेट
डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। तहसील के आलापल्ली-सिरोंचा समेत आलापल्ली-आष्टी महामार्ग पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए आलापल्ली के मुख्य चौक में लॉयड्स एंड मेटल्स कंपनी की ओर से नागरिकों को 1 हजार हेलमेट बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आईपीएल के किंग्स इलेवन पंजाब टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज जितेश शर्मा समेत मराठी अभिनेत्री नक्षत्रा मेढेकर ने अपनी उपस्थिति दर्शायी।
आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित आलापल्ली शहर में पहली बार ही कोई क्रिकेटर और अभिनेत्री पहुंचने से लोगों में कुतूहल बना रहा। इस समारोह में अहेरी के विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, जिप की पूर्व अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम, भारत राष्ट्र समिति के नेता व पूर्व विधायक दीपक आत्राम समेत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे। इस समय अपने संबोधन में विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने कहा कि, सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है। अनेक हादसों में हेलमेट के चलते ही लोगों की जान बचती है। परिवहन विभाग ने भी परिपत्रक जारी करते हुए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है। वितरित किये गये हेलमेट का नियमित रूप से उपयोग करने की अपील उन्होंने इस समय की। कार्यक्रम में मौजूद क्रिकेटर शर्मा और अभिनेत्री नक्षत्रा मेढेकर को देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। शर्मा और मेढेकर के हाथों भी इस समय हेलमेट का वितरण किया गया।
Created On :   2 Jun 2023 3:25 PM IST