जनजागरण: अब गडचिरोली में शराब बिक्री करने वालों की खैर नहीं , भरना पड़ेगा जुर्माना

अब गडचिरोली में शराब बिक्री करने वालों की खैर नहीं ,  भरना पड़ेगा जुर्माना
  • आदिवासी बहुल उडेरा गांव में शराब की खुलेआम बिक्री
  • मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से गांव में नशामुक्ति पर जनजागरण
  • नागरिकों ने सामूहिक रूप से गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। तहसील के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसे आदिवासी बहुल उडेरा गांव में इन दिनों शराब की खुलेआम बिक्री शुरू है। इस बीच मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से गांव में नशामुक्ति पर जनजागरण किया जा रहा हैै। इस जनजागृति से प्रेरित हाेकर नागरिकों ने सामूहिक रूप से गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया है। निर्णय के तहत अब गांव में किसी भी विक्रेता द्वारा शराब की बिक्री की गयी तो, संबंधित से 20 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

वसूल की राशि से गांव का विकास करने का फैसला लिया गया है। इस कार्य के लिए गांव में युवकों की समिति भी स्थापित की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज के किसी भी धार्मिक, वैवाहिक अथवा सामाजिक कार्यक्रमों में आमतौर पर शराब का सेवन किया जाता है। इस शराब के लिए गांव के घर-घर भी शराब की भटि्ठयां लगाई जाती हैं। पिछले अनेक वर्षों से उडेरा गांव में शराब तैयार की जा रही है। महुआ शराब के साथ अब कुछ विक्रेता देसी और अंगरेजी शराब की बिक्री भी करने लगे हैं।

पड़ोसी गांवों के लोग भी उडेरा में पहुंचकर गांव की कानून-व्यवस्था भंग करने लगे हंै। शराबियों की संख्या बढ़ जाने से गांव की महिलाओं व युवतियों को असुरक्षितता महसूस होने लगी है। इसी बीच मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से गांव में नशामुक्ति पर लगातार जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस जनजागृति से प्रेरित हाेकर नागरिकों ने सामुहिक रूप से गांव में शराब बंदी करने का फैसला लिया है। गुरूवार, 16 मई की सुबह गांव में आयोजित एक विशेष बैठक में शराब बंदी का निर्णय लिया गया। अब शराब की बिक्री करते पाये जाने पर संबंधित विक्रेता से 20 हजार रूपये जूर्माना वसूल किया जाएगा। इस बैठक में तोड़सापट्टी इलाका के अध्यक्ष गोंगलु गावडे, उपसरपंच बापू गावडे, पुलिस पटेल लीला गावडे, आशा वर्कर दीपा झाडे, आंगनवाड़ी सेविका अर्चना धुर्वा, ग्राम विकास अधिकारी पी. पी. निंदेकर, बचत समूह अध्यक्षा राजेश्वरी नक्कलवार, सुरेश झाडे, रामा गावडे, बिचेबाई कंगाली समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या मंर उपस्थित थे।

Created On :   17 May 2024 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story