रोजगार: गड़चिरोली जिले में 222 युवकों ने निर्माण किया उद्योग , खुद बने आत्मनिर्भर

गड़चिरोली जिले में 222 युवकों ने निर्माण किया उद्योग , खुद बने आत्मनिर्भर
  • प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना का मिला सहयोग
  • योजना अंतर्गत जिले के 222 लाभार्थियों ने लाभ लिया
  • मसाले, दाल मिल व अन्य उद्योग का निर्माण

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। केंद्र सरकार की ओर से आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत बेरोजगारों को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना चलाई जा रही है। उक्त योजना पर अंमल कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत जिले के 222 लाभार्थियों ने लाभ लिया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों ने मसाले, दाल मिल व अन्य उद्योग का निर्माण किया है। इससे अन्य महिलाओं को भीरोजगार के मौके है। इस योजना के तहत गड़चिरोली शहर समीपस्थ नवेगांव के लाभार्थी हिटलर गिरडकर द्वारा निर्माण किए गए तेल व मसाले प्रक्रिया उद्योग यूनिट का शुभारंभ तहसील कृषि अधिकारी नेहा पवार के हाथों हाल ही में किया गया।

केंद्र सरकार की ओर से 2020-21 से 2024-25 इस कालावधि में प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग चलाई जा रही है। इस योजना अंतर्गत जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय के मार्फत योजना पर अमल किया जा रहा है। योजना संदर्भ में जानकारी देकर उद्योग शुरु करने के इच्छुक बेरोजगारों कों योजना का लाभ दिया जा रहा है।

देसाईगंज के सर्वाधिक लाभार्थी : प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना के 246 प्रस्ताव मंजूर किए गए है। इसमें से प्रत्यक्ष 222 लोगों ने योजना का लाभ लेकर उद्योग शुरू किया है। योजना का लाभ लेने वाले सर्वाधिक लाभार्थी उत्तर छोर के अतिदुर्गम समझे जाने वाले कोरचीत हसील के है। यहां 31 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया है। अहेरी तहसील के 13, आरमोरी में 17, भामागड़ 8, चामोर्शी 20, धानोरा 19, एटापल्ली 7, देसाईगंज 28, गड़चिरोली 30, कुरखेड़ा 25, मुलचेरा 17 का समावेश है। योजना मंजूर होने के बावजूद 24 लाभार्थियों ने उद्योग नहीं शुरु किया है।

तंबाकूमुक्ति के लिए हुई समन्वय बैठक : तहसील कार्यालय में मुक्तिपथ तहसील समिति के अध्यक्ष तथा तहसीलदार बालाजी सोमवंशी की अध्यक्षता में शराब व तंबाकूमुक्त गड़चिरोली जिला विकास कार्यक्रम अंतर्गत तहसील स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान अवैध शराब व तंबाकू मुक्ति के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कृति प्रारूप तैयार किया गया। इस बैठक में नायब तहसीलदार नरेंद्र दाते, नायब तहसीलदार वाभीटकर, पुलिस उपनिरीक्षक काले, वैद्यकीय अधिकारी डा.एस.आर.उमाटे, एन.एन. एस. के.प्रा.घोडेस्वार, विस्तार अधिकारी वी.एस.निखाडे समेत अन्य प्रशासकीय अधिकारियों के साथ मुक्तिपथ तहसील संगठक विनल बंडेवार, राहुल महाकुलवार, नंदिनी आशा आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 July 2024 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story