दहशत भरा माहौल: गड़चिरोली के कोंबुड़पार के जंगल में पुन: उधम मचा रहा जंगली हाथियों का झुंड

गड़चिरोली के कोंबुड़पार के जंगल में पुन:  उधम मचा रहा जंगली हाथियों का झुंड
  • पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे थे
  • फिलहाल गांव परिसर के खेतों में प्रवेश नहीं किया
  • फिर दहशत में आए क्षेत्र के किसान

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । पिछले कुछ दिनों से शांत बैठे जंगली हाथियों के झुंड की हरकतें अब दिखायी देने लगी हैं। हालांकि अब तक हाथियों ने गांव परिसर के खेतों में प्रवेश नहीं किया है, लेकिन हाथियों के झुंड ने अब जंगलों में उधम मचाना शुरू किया है। कुछ दिनों से हाथियों का झुंड तहसील के मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कोंबुड़पार जंगल परिसर में मौजूद होकर इस जंगल में हाथियों ने विभिन्न प्रकार के पेड़ और पौधों को नष्ट कर दिया है। परिसर के खेतों में खाने योग्य कोई भोजन उपलब्ध नहीं होने से अब हाथियों का झुंड जंगल में ही विभिन्न पेड़ और पौधों को तोड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाई वर्ष से जंगली हाथियों के झुंड ने ओड़िसा राज्य से छत्तीसगढ़ होते हुए जिले के धानोरा तहसील में प्रवेश किया जिसके बाद हाथियों के इस झुंड ने जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर नुकसान की घटनाओं को अंजाम दिया। वर्तमान में बारिश के दिन शुरू होकर खेतों में धान की फसल लगी है।

लेकिन यह फसल छोटी होने के कारण हाथियों के झुंड ने जंगल में अपना डेरा लगा लिया है। पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड मालेवाड़ा क्षेत्र के कोंबुड़पार जंगल में मौजूद होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। इस जंगल में विभिन्न प्रकार के पेड़ और पौधे मौजूद होकर इन्हीं पेड़-पौधों से हाथी अपनी भूख मिटा रहे हैं। हाथियों के झुंड ने अब तक किसी भी खेत परिसर में प्रवेश नहीं किया है। इस बीच वनविभाग की टीम ने कोंबुड़पार परिसर के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की अपील है।

नक्सल सप्ताह के चलते बंद थी गश्त : हाल ही में नक्सलियों का शहीद सप्ताह पूर्ण हुआ। इस सप्ताह के चलते वनविभाग द्वारा जंगल की गश्त को बंद किया गया था। इस कारण जंगली हाथियों का सटिक लोकेशन नहीं मिल पाया था। दो दिन पूर्व एक बार फिर जंगल की गश्त शुरू कर दी गई है। इस गश्त के दौरान हाथियों का लोकेशन कोंबुड़पार जंगल में दिखायी दिया है। इस झुंड में 25 से अधिक हाथी मौजूद हंै। -निशान नवले, वन परिक्षेत्र अधिकारी ,मालेवाड़ा

Created On :   6 Aug 2024 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story